
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की अफवाह फैल जाने के बाद भगदड़ मच गई. आलम ये हुआ कि ट्रेन के करीब आधा दर्जन यात्रियों ने जान बचाने के लिए पुल से 20 फीट नीचे छलांग लगा दी. इस हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हालांकि, गनीमत रही कि समय पर स्थिति नियंत्रण में आ गई वरना गंभीर हादसा हो सकता था.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस बरेली से चली थी. इसके बाद शाहजहांपुर सीमा के पास पहुंचने पर ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह के बाद कोच में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था. किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया. जिससे तेज धुआं निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. अफवाह के बाद कई यात्रियों ने आनन-फानन में ट्रेन से छलांग लगा दी. इसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई. लेकिन 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों के पैर टूटे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, पेट्रोल से लदे 5 डिब्बे पटरी से उतरे
स्टेशन अधीक्षक पी एस तोमर ने बताया कि ट्रेन बरेली से चली थी उसके बाद बिलपुर और कटरा के बीच ट्रेन में अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई जिसमें 6 यात्री घायल हुए हैं जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
ऐसे टला बड़ा हादसा
आग की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. लेकिन जब गार्ड ने बोगी को चेक किया तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा. यात्रियों को इसकी जानकारी दी गई. इस पर सभी ने राहत की सांस ली. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जिस शख्स ने अफवाह फैलाई है उसपर एक्शन लिया जाएगा.