Advertisement

Russia Ukraine Crisis: कीव में युद्ध की ट्रेनिंग ले रहा तमिलनाडु का छात्र, ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए यूक्रेन के ताजा हालात

रूस संग यूक्रेन की बॉर्डर पर तनातनी के बीच यूक्रेन के अंदर सबकुछ सामान्य दिख रहा है. कॉलेजों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह बाहर निकल रहे हैं. उधर, इंडियन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का एक छात्र साईं भी जॉर्जिया के नेशनल आर्मी ट्रेनिंग सेटर में युद्ध का प्रशिक्षण ले रहा है. साईं तमिलनाडु का रहने वाला है.

कीव में जॉर्जिया के नेशनल आर्मी सेंटर से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट. कीव में जॉर्जिया के नेशनल आर्मी सेंटर से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
गौरव सावंत
  • कीव,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं
  • यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में से ज्यादातर मेडिकल के स्टूडेंट

इंडियन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र साईं ने जॉर्जिया लीजन को ज्वाइन किया है. साईं यूक्रेन की राजधानी कीव में जॉर्जिया के नेशनल आर्मी सेंटर में युद्ध की ट्रेनिंग ले रहे हैं. तमिलनाड़ु के साईं ने इसी सप्ताह नेशनल आर्मी ट्रेनिंग सेंटर को ज्वाइन किया है. साईं का इरादा बॉर्डर पर लड़ने का है. साईं ने बताया कि वो एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे. अब एक लड़ाकू बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहा है लेकिन उसे डर है कि इसकी मंजूरी उसका परिवार नहीं देगा. 

Advertisement

उधर, जॉर्जिया के नेशनल आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में अमेरिका के विलियम्स युद्ध की ट्रेनिंग दे रहे हैं. विलियम्स अमेरिकी युद्धा का दिग्गज रहे हैं. वे यूक्रेन आकर यहां के नागरिकों को मिलिशिया में शामिल होने और सीमा पर लड़ने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. साथ ही सीमा पर हताहतों को वहां से निकालने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. करीब 100 स्थानीय, ब्रिटेन और पूर्व सोवियत ब्लॉक देशों के कुछ लोग अब तक ट्रेनिंग ले चुके हैं. 

उधर, यूक्रेन के सीमाओं पर भले ही तनाव का माहौल है लेकिन देश के अंदर अभी भी लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं. कीव में कॉलेजों में दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है. लोग सामान्य रूप से सड़कों पर आ जा रहे हैं. बता दें कि यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने करने गए छात्र हैं. इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इसी बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. 

Advertisement

रूस संग यूक्रेन की तनातनी ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. तीसरे विश्व युद्ध की आशंका ने कई देशों को परेशान कर दिया है. अभी भी यूक्रेन बॉर्डर पर स्थिति चिंतापूर्ण बनी हुई है. अमेरिका ने दावा कर दिया है कि रूस की तरफ से सात हजार अतिरिक्त सैनिक बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement