
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीमित युद्धविराम पर सहमति जताई, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक महत्वपूर्ण फोन कॉल के बाद यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रुक गए. हालांकि, रूसी नेता व्यापक युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध नहीं हुए, जिससे दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म होने की उम्मीदें कम ही नजर आ रही हैं.
पुतिन और ट्रंप के बीच यूक्रेन के महत्वपूर्ण ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर रोकने के लिए एक प्रारंभिक समझौता हुआ. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर इस बातचीत को 'बहुत अच्छा और प्रोडक्टिव' बताया और पूर्ण युद्ध विराम और युद्ध की समाप्ति की दिशा में आगे की प्रगति के बारे में उम्मीद जताई.
रूस ने कैसी शर्तें रखी?
क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की, जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला बंद करने को कहा गया था और रूसी सेना को इसी संबंध में आदेश दिया.
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने फोन कॉल के दौरान यूक्रेन पर अच्छी चर्चा की, जिसमें पुतिन ने कहा था कि संघर्ष का समाधान 'व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक' होना चाहिए, जिसमें रूस के सुरक्षा हितों और युद्ध के मूल कारणों को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने इस तरह के युद्धविराम की निगरानी करने और यूक्रेन द्वारा अधिक सैनिकों को जुटाने और खुद को फिर से हथियारबंद करने के लिए इसका इस्तेमाल करने से रोकने के बारे में अहम बिंदुओं पर बात की.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध का The End! ट्रंप संग बातचीत के बाद पुतिन राजी, अब शर्तों पर होगी चर्चा
यूक्रेन को विदेशी सैन्य सहातयता रूस की सबसे बड़ी चिंता?
क्रेमलिन ने कहा, "इस बात पर जोर दिया गया कि संघर्ष को बढ़ने से रोकने और राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से इसके समाधान पर काम करने के लिए मुख्य शर्त विदेशी सैन्य सहायता पर पूरी तरह से रोक और कीव को खुफिया जानकारी का प्रावधान होना चाहिए."
पुतिन ने कथित तौर पर यूक्रेन से नए सैनिकों की लामबंदी को रोकने का आह्वान किया, जिससे यह चिंता बढ़ गई कि भविष्य की किसी भी शांति वार्ता में रूस की स्थिति में यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मांगें शामिल होंगी. ट्रंप और पुतिन ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के लिए युद्ध विराम के साथ-साथ काला सागर में समुद्री युद्ध विराम, पूर्ण युद्ध विराम और स्थायी शांति के कार्यान्वयन के लिए तकनीकी वार्ता के लिए प्रतिबद्धता जताई.
यह भी पढ़ें: रूस, चीन, पाकिस्तान, ट्रंप, गुजरात दंगे और AI... लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में PM मोदी के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
AP की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन ने कहा, "पुतिन ने ट्रंप को यह भी बताया कि रूस और यूक्रेन बुधवार को 175-175 युद्धबंदियों की अदला-बदली करने वाले हैं और रूस, यूक्रेन को 23 बुरी तरह से घायल सैनिक भी सौंपेगा."