Advertisement

Ukraine में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की मां ने लगाई गुहार, वायुसेना बोली- हम हैं तैयार

रूस और यूक्रेन में जंग शुरू हो गई है. जंग शुरू होते ही यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ गई है. भारत में मौजूद उनके परिजन लगातार सरकार से अपने बेटे-बेटियों को वापस लाने की गुहार लगाई है.

Ukraine में कई भारतीय छात्र फंस गए हैं (फोटो- Reuters) Ukraine में कई भारतीय छात्र फंस गए हैं (फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • बड़ी संख्या में यूक्रेन जाते हैं भारतीय स्टूडेंट्स
  • जंग की वजह से कई स्टूडेंट्स फंसे, परिजन परेशान

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. ऐसे में यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को लेकर परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है. वायुसेना तैयार है और एअरस्पेस खुलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली है.

वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार से मिलने वाले किसी भी टास्क के लिए हम तैयार हैं. यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हैं. विदिशा की छात्रा सृष्टि विल्सन भी यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रही है. यूक्रेन से वह भारत आना चाहती है लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है.

Advertisement

ऐसे में परेशान मां ने बेटी को वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाने के लिए सीएम हेल्पलाइन में कॉल कर मदद मांगी. सीएम हेल्पलाइन से उस दुखी मां को यह जवाब मिला कि अगर कोई मध्यप्रदेश का मामला है तो कॉल कीजिए, यह यूक्रेन का मामला है इसलिए यूक्रेन थाने में ही इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइये.

वैशाली विल्सन

विदिशा की सृष्टि विल्सन फंसीं

विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है. सृष्टि का अभी 5th सेमेस्टर चल रहा है. वहां युद्ध शुरू होने से सृष्टि की मां बेहद परेशान हैं. तनाव बढ़ता देख वह चाहती हैं कि बेटी जल्द से जल्द लौट आए. सृष्टि की मां का कहना है कि वो बेटी को निकालने की कोशिश में लगी हुई हैं.

Advertisement

लुधियान की भानवी भाटिया भी फंसीं

सृष्टि विल्सन की ही तरह लुधियाना की भानवी भाटिया भी यूक्रेन में फंस गई हैं. यूक्रेन की खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्रा भानवी भाटिया के माता-पिता सुकन्या भाटिया व अश्वनी भाटिया अपनी बेटी को लेकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने 26 फरवरी की फ्लाइट बुक करवा ली थी, लेकिन अब फ्लाइट ही कैंसिल हो गई है.

यूक्रेन में फंसा आसिफ, परिवार परेशान

मध्य प्रदेश के ही छतरपुर के नए मुहल्ले के रहने वाले मुस्ताक खान के छोटे बेटे आसिफ खान यूक्रेन में ओडिशा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहे है. उनका लास्ट सेमेस्टर है, लेकिन युद्ध के शुरू होते ही अब पूरा परिवार परेशान है और रोज ही माता पिता अपने बेटे से वीडियो कॉल से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

आसिफ भी युद्ध को लेकर डरा और परेशान है. वह भी जल्द घर आना चाहता है. ऐसे में परिवार ने केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. आसिफ की मां ने कहा कि कोविड के समय भी सरकार ने मदद की थी और स्पेशल फ्लाइट चलवाई थी, जिससे यूक्रेन में रह रहे बच्चे घर आये थे, इसलिए उन्हें आशा है कि सरकार कुछ ना कुछ करेगी.

Advertisement
फैसल

हापुड़ का फैसल खान भी फंसा

हापुड़ में रहने वाले फैसल ख़ान 2 माह पहले ही यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया हुआ है, लेकिन रुस- यूक्रेन के बीच चल रहे हालातों के बीच परिजनों की चिंता बढ़ गई है. फैसल खान की माता सायरा राशिद ने कहा कि रुस और यूक्रेन में जो चल रहा है इससे बच्चे घबरा रहें हैं, सरकार उनके बच्चों के आने का इंतजाम कराएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement