
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की. विदेश मंत्री को जॉन अब्राहम ने अपने नाम वाली जर्सी भेंट की. दोनों के बीच आगामी फिल्म द डिप्लोमेट के बारे में चर्चा हुई, जो शुक्रवार को होली पर रिलीज़ होने वाली है.
जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें तस्वीर में उनकी फुटबॉल जर्सी नजर आ रही थी, जिस पर उनका नाम और नंबर 9 छपा हुआ था. द डिप्लोमैट फिल्म के अलावा, जयशंकर और अब्राहम ने फुटबॉल और पूर्वोत्तर सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.
जयशंकर ने पोस्ट में लिखा, "जॉन अब्राहम के साथ उनकी नई फिल्म द डिप्लोमैट पर दिलचस्प बातचीत हुई. साथ ही फुटबॉल, पूर्वोत्तर और हमारी अपनी दुनिया पर भी बातचीत हुई."
जॉन अब्राहम ने जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनसे मिलना सम्मान की बात है. एक्टर ने कहा, "एक ऐसे शख्स से मिलकर खुशी और सम्मान हुआ, जिनको मैं बहुत ध्यानपूर्वक फॉलो करता हूं. हमने कूटनीति, पूर्वोत्तर और फुटबॉल के अलावा कई अन्य विषयों पर चर्चा की, यह सचमुच सम्मान की बात है."
यह मुलाकात शुक्रवार को द डिप्लोमैट की रिलीज से एक दिन पहले हुई, जिसमें जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है.
शिवम नायर द्वारा निर्देशित फिल्म में, जेपी सिंह (अब्राहम द्वारा अभिनीत) पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है, जहां उसे धोखा दिया गया था और उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी करने के लिए मजबूर किया गया था.
जॉन अब्राहम के अलावा, द डिप्लोमैट में सादिया खतीब, शारिब हाशमी, रेवती और कुमुद मिश्रा जैसे कई दमदार कलाकार हैं. यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: 'टॉक्सिक है सोशल मीडिया, वहां लोगों को दुख देना ताकत समझते हैं', बोले जॉन अब्राहम
इस महीने की शुरुआत में, जयशंकर को यूनाइटेड किंगडम की ऑफिशियल विजिट के दौरान यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी से उनके नाम वाली टोटेनहम हॉटस्पर की नंबर 1 जर्सी मिली थी.