Advertisement

चीन की बढ़ती चुनौती से कैसे निपटें, QUAD का क्या है अहम रोल? विदेश मंत्री ने बताया

चीन की बढ़ती हुई चुनौती और अफगानिस्तान के संकट को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खुलकर बात की है. साथ ही QUAD की बैठक को लेकर चीन की ओर से जो आपत्ति जाहिर की गई थी, उसपर भी विदेश मंत्री ने जवाब दिया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (PTI) विदेश मंत्री एस. जयशंकर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • चीन को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान
  • क्वाड पर दूर की चीन की गलतफहमी

India On China: कोरोना काल के बीच बदले दुनिया के ऑर्डर से इतर चीन की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. भारत (India) पड़ोसी होने के साथ-साथ एक बड़ा देश भी है, ऐसे में वह उसके लिए चुनौती बनता है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर कई बातें कही हैं, साथ ही बताया कि QUAD जैसा संगठन क्यों ज़रूरी है. 

एक कार्यक्रम में जब चीन (China) की चुनौती से निपटने को लेकर सवाल हुआ तब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि चीन एक बड़ा प्लेयर है, उसके साथ हर किसी की अलग-अलग समस्याएं हो सकती हैं. जो किसी एक देश की दिक्कत है, वो दूसरे देश की नहीं होगी. लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी किसी तरह का गैंग नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement

QUAD को लेकर एस. जयशंकर ने कहा कि ये किसी के खिलाफ नहीं है, ये सिर्फ एक शांतिपूर्ण संकल्प है. हमें पॉजिटिव रहना चाहिए, ऐसे ही किसी चीज़ के लिए निगेटिव होना भी ठीक नहीं है. पहले हमने साउथ एशिया को लेकर काम नहीं किया, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं इसलिए QUAD का होना जरूरी है. 


भारत-अमेरिका के रिश्तों पर क्या बोले?

USISPF एनुअल लीडरशिप समिट में एस. जयशंकर ने कहा कि अभी अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए ये और भी ज़रूरी हो जाता है. अफगानिस्तान का मसला एक क्षेत्र का मसला है, हिन्द-प्रशांत का इलाका एक अलग और अहम क्षेत्र है, हर किसी को नियमों के हिसाब से ही सभी का सम्मान करना चाहिए.

विदेश मंत्री ने इस दौरान भारत-अमेरिका के संबंधों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं, जो विश्व के लिए भी अच्छा संकेत है. ट्रेड से लेकर सैन्य साझेदारी तक दोनों देश एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. 

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा हुआ था, इस दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय मुलाकात से इतर QUAD की बैठक में हिस्सा लिया था. भारत-अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया-जापान के इस ग्रुप के कारण चीन परेशान है, यही वजह है कि चीन की ओर से लगातार इसको लेकर टिप्पणी की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement