Advertisement

'26/11 मुंबई हमले पर भारत ने नहीं दिया जवाब लेकिन अब नहीं करेंगे बर्दाश्त', बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुंबई में 26/11 के हमलों के बाद भारत की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी की और बताया कि तब भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा होता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा. भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

मुंबई आतंकी हमले को लेकर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है. विदेश मंत्री ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भविष्य में ऐसा कोई हमला होता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी. जयशंकर ने कहा, "जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि जवाब जरूर दिया जाएगा."

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मुंबई काउंटर-टेररिज्म का एक अहम प्रतीक है, न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए." उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रहते हुए काउंटर-टेररिज्म कमेटी की अध्यक्षता भी की थी. उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक उसी होटल में आयोजित की थी जिसे हमलों के दौरान निशाना बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: 'पहले भारत और PAK से एक जैसा व्यवहार करते थे अमेरिकी राष्ट्रपति, फिर...', US चुनाव के सवाल पर बोले जयशंकर

जीरो टॉलरेंस का क्या मतलब? विदेश मंत्री ने बताया

विदेश मंत्री ने कहा, "जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि अगर कोई कुछ करता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा." उन्होंने कहा, "ये भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ये वो है जो कि बदला है."

Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ भारत निभा रहा लीडरशिप!

आगे बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है. उन्होंने टिप्पणी की कि यह अब अस्वीकार्य है कि कोई दिन में बिजनेस करे और रात में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो.

यह भी पढ़ें: 'हमारे राजनयिकों को निशाना बना रही थी ट्रुडो सरकार...', कनाडा पर बरसे एस जयशंकर 

एलएसी पर जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग!

विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी बताया कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पेट्रोलिंग शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अप्रैल 2020 से पहले जैसा होगा और उम्मीद है कि डेमचोक और डेपसांग जैसे क्षेत्रों में गश्त को बहाल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement