Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर का 30 दिसंबर से तीन दिनों का कतर दौरा, द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक कतर दौरे पर जाएंगे. वे कतर के प्रधानमंत्री से मिलकर राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों के आपसी संबंध मजबूत होंगे.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर. (फाइल फोटो) विदेश मंत्री एस. जयशंकर. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर 30 दिसंबर को कतर दौरे के लिए रवाना होंगे. 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक उनका यह दौरा तीन दिनों का होगा. यात्रा के दौरान, वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुरक्षा और IT समेत इन क्षेत्रों में बनी बात! PM मोदी के ऐतिहासिक कुवैत दौरे से भारत को क्या-क्या मिला

विदेश मंत्री जयशंकर इसी महीने की शुरुआत में 6-7 दिसंबर को भी कतर गए थे. वह कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के निमंत्रण पर दोहा फोरम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.

भारतीयों कामगारों के जीवन में सुधार लाने की कोशिश

भारत पश्चिम एशियाई देशों में लगातार अपना पैठ बढ़ा रहा है. यहां कतर से लेकर बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और यूनाइटेड अरब अमीरात तक में लाखों भारतीय रहते हैं. भारत यहां भारतीयों कामगारों के जीवन में सुधार लाने को लेकर स्थानीय शासनों को लगातार जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

प्रधानमंत्री भी गए थे कुवैत

Advertisement

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुवैत यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें कुवैत का सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' भी दिया गया. यह किसी देश से उन्हें मिला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान था. 42 सालों में ऐसा पहली बार था जब कोई भारतीय पीएम कुवैत गए थे. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत में नाइटहुड का एक सम्मान है. यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं तथा शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है. इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे वैश्विक नेताओं को दिया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement