Advertisement

मंडलम-मकरविलक्कू के लिए आज से खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार, 29,000 श्रद्धालु पहुंचे

वर्चुअल क्यू सिस्टम के अनुसार, 29,000 श्रद्धालु आज सबरीमाला मंदिर पहुंचे हैं और कल 49,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. कोविड-19 प्रतिबंधों के हटने के बाद प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार बुधवार शाम ही खोल दिये गये हैं लेकिन श्रद्धालुओं के लिए ये द्वार आज शाम 5 बजे खुलेंगे.

सबरीमाला मंदिर सबरीमाला मंदिर
शिबिमोल
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

केरल का सबरीमाला मंदिर आज शाम 5 बजे 'मंडलम-मकरविलक्कू' के मौसम के लिए भक्तों के लिए खोला जाएगा. 56 दिवसीय तीर्थयात्रा का मौसम आज से शुरू हो रहा है और 16 जनवरी को समाप्त हो रहा है. वर्चुअल क्यू सिस्टम के अनुसार, 29,000 श्रद्धालु आज पहाड़ी मंदिर पहुंचे और कल 49,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. कोविड-19 प्रतिबंधों के हटने के बाद प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार बुधवार शाम ही खोल दिये गये हैं लेकिन श्रद्धालुओं के लिए ये द्वार आज शाम 5 बजे खुलेंगे.

Advertisement

बता दें कि केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर करीब 800 साल पुराना है. पहले यहां हमेशा से महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी. मान्यता है कि सबरीमाला मंदिर में विराजमान भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी हैं. इस कारण युवा महिलाओं का प्रवेश यहां वर्जित किया गया है. साल 2006 में मंदिर के मुख्य ज्योतिषी ने दावा किया कि मंदिर में स्थापित भगवान अयप्पा अपनी शक्तियां खो रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि मंदिर में शायद किसी कम उम्र की महिला ने प्रवेश किया है. भगवान इससे नाराज हैं. वहीं कन्नड़ अभिनेता प्रभाकर की पत्नी जयमाला ने दावा किया था कि उन्होंने अयप्पा की मूर्ति को छुआ है. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

28 सितंबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया कि हर उम्र की महिलाएं अब मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमारी संस्कृति में महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है और मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है. यह स्वीकार्य नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement