Advertisement

एक ट्रॉफी, इंटरनेशनल वेब सीरीज का झांसा और UAE टूर, जानिए कैसे ड्रग्स केस में फंस गईं बाटला हाउस की एक्ट्रेस

अभिनेत्री क्रिसन परेरा बीते लगभग एक महीने से शारजाह की जेल में बंद हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री को यहां ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. शारजाह पुलिस ने उनके पास मौजूद एक ट्रॉफी से ड्रग्स बरामद किए थे. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच कर पूरे मामले का खुलासा किया है. सामने आया है कि अभिनेत्री की मां से बदला लेने के लिए क्रिसन परेरा को फंसाने की साजिश की गई थी.

अभिनेत्री क्रिसन परेरा (फाइल फोटो) अभिनेत्री क्रिसन परेरा (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक की पहचान मुंबई के बोरीवली इलाके के रहने वाले एंथनी पॉल के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच ने उसके साथी, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के रहने वाले राजेश बभोटे उर्फ ​​रवि को भी उठाया था. आरोप है कि रवि ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री के साथ एक ट्रॉफी में छिपाकर ड्रग्स शारजाह भेजा था. 

Advertisement

परिवार का आरोप, अभिनेत्री को फंसाया गया
सड़क 2 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं परेरा (27) को इस महीने की शुरुआत में शारजाह में अधिकारियों द्वारा तब गिरफ्तार किया गया था जब उनके पास एक ट्रॉफी में ड्रग्स छिपा हुआ पाया गया था. परेरा अभी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में शारजाह जेल में बंद है. उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि उसे फंसाया गया है और मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों द्वारा यह पता चला कि पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रेमिला परेरा से बदला लेने के लिए क्रिसन को फंसाने की योजना बनाई थी.

चार और लोगों के साथ भी कर चुका था साजिश
पॉल ने अपने सहयोगी रवि के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल वेब सिरीज के लिए कथित ऑडिशन के लिए क्रिसन को संयुक्त अरब अमीरात भेजने की योजना बनाई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर जाने के दौरान उन्हें वह ट्रॉफी सौंपी गई जिसमें उन्होंने मादक पदार्थ छिपा रखा था. अधिकारियों ने यह भी पता लगाया कि पॉल ने क्रिसन जैसे चार अन्य लोगों को भी इसी तरह से फंसाया था.

Advertisement

क्रिसन परेरा के साथ इसलिए की साजिश
पॉल मुंबई के मलाड और बोरीवली इलाकों में बेकरी चलाता है और उनकी एक बहन उसी बिल्डिंग में रहती है, जहां क्रिसन की मां प्रेमिला भी रहती हैं. 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, पॉल अपनी बहन को देखने गया था जब प्रेमिला का पालतू कुत्ता उस पर भौंकने लगा और उस पर झपटने की कोशिश की. पॉल ने खुद को बचाने के लिए कुत्ते को मारने के लिए एक कुर्सी उठा ली. यह देखकर प्रेमिला को गुस्सा आ गया और उसने बिल्डिंग सोसायटी में रहने वाले कई अन्य लोगों के सामने उसका अपमान किया. घटना का बदला लेने के लिए पॉल ने क्रिसन को मामले में फंसाने की योजना बनाई.

ऐसे की गई थी प्लानिंग
यह सब तब शुरू हुआ जब प्रेमिला को रियल एस्टेट से जुड़े काम के बारे में उनके मोबाइल नंबर पर एक SMS मिला. प्रेमिला ने नंबर पर संपर्क किया और रवि ने उसका फोन उठाया. उन्होंने प्रेमिला को अपने ऑफिस में मिलने के लिए कहा. मुलाकात के दौरान, रवि ने प्रेमिला से उसके परिवार के बारे में पूछा और उसने अपनी बेटी के फिल्मों में काम करने के बारे में बताया. रवि ने तब उसे बताया कि वह 'टैलेंट पूल' नाम की एक Talent Management Company का मालिक है और उसने दावा किया कि कंपनी एक इंटरनेशनल शो के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रही थी.

Advertisement

ट्रॉफी हाथ में ली और फंस गईं एक्ट्रेस 
इसके बाद, इस संबंध में होटल ग्रैंड हयात में एक बैठक आयोजित की गई और क्रिसन को बताया गया कि उसका चयन कर लिया गया है. उन्हें बताया गया कि उन्हें ऑडिशन के लिए दुबई जाना होगा. 1 अप्रैल को, क्रिसन के शारजाह के लिए टिकट बुक किए गए थे और उसे रवि ने बताया कि उसकी शारजाह से दुबई टूर के अरेंजमेंट्स किए गए थे. हिल्टन होटल में उनका ठहरना भी बुक हो गया था. उसके जाने से पहले, रवि ने उसे ड्रग्स वाली ट्रॉफी दी और क्रिसन को बताया कि ऑडिशन के लिए इसकी जरूरत थी. एक्ट्रेस ने ट्रॉफी अपने साथ कैरी की.

खुद पहुंची पुलिस के पास और हुईं गिरफ्तार
जब क्रिसन शारजाह पहुंची, तो उसने अपनी बुकिंग की पुष्टि करने के लिए होटल में चेक इन किया लेकिन पता चला कि होटल के बुकिंग के रिकॉर्ड में उसका नाम नहीं था. इसके बाद वह ट्रॉफी लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची. हालांकि, ड्रग्स ट्रॉफी के अंदर पाए गए और उसे हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की
अपनी बेटी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर प्रेमिला ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध, लखमी गौतम ने मामले की जांच शुरू की और वकोला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि पूरी योजना पॉल ने रची थी और रवि ने उसे अंजाम देने में मदद की थी. पॉल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रवि से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करेगी और उपयुक्त माध्यमों से अभियुक्तों द्वारा अभिनेत्री को फंसाए जाने के बारे में जानकारी संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ साझा की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement