
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें कई राज्यों में तलाशी कर रही हैं. इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से 31 वर्षीय एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. इधर, मुंबई में बांद्रा पुलिस की टीम लीलावती अस्पताल पहुंची. सूत्रों के मुताबिक पुलिस, डॉक्टरों से बात करने के बाद सैफ अली खान का बयान दर्ज कर सकती है.
बता दें कि मुंबई पुलिस की टीम ने 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान के घर, बच्चों के कमरे से हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया था. चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट के लिए भेजा गया है. थानों और पुलिस चौकियों में वांछित आरोपी के पोस्टर लगाए गए हैं. करीना कपूर और केयर, टेकर दोनों को हमलावर की तस्वीर दिखाई गई है. पुलिस ने बताया कि हमने करीना कपूर का बयान दर्ज कर लिया है, मुंबई पुलिस सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त बयान फिर से दर्ज किया जा सकता है.
वहीं, छत्तीसगढ़ से पकड़े गए संदिग्ध की मुंबई पुलिस टीम द्वारा पुष्टि की जाएगी. मुंबई पुलिस की कुछ अन्य टीमें भी इस मामले पर काम कर रही हैं. पुलिस को अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वांछित आरोपी सैफ के फ्लैट में कैसे घुसा पुलिस राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है.
सैफ की हालत में सुधार, दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद
डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है. दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान अब आईसीयू में नहीं हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि हम उनकी रिकवरी पर नज़र रख रहे हैं हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे सहज महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे. डांगे ने कहा कि सैफ को तीन चोटें आई थीं, दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिने हिस्से पर. और सबसे ज़्यादा चोट पीठ पर लगी थी, जो रीढ़ की हड्डी में थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पीठ से नुकीली चीज को निकाल दिया है.
हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में मिले 25 लाख
सैफ अली खान का स्वास्थ्य बीमा दावा (Health Insurance Claim) फॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. सैफ अली खान के पास निवा बूपा की पॉलिसी है. लीक हुए डॉक्यूमेंट्स में खुलासा किया गया है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का क्लेम किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये इंश्योरेंस कंपनी की ओर से अप्रूव किए गए हैं. हालांकि 25 लाख रुपये केवल इनिशियल अमाउंट है, जो कैशलेस उपचार के लिए स्वीकृत की गई है.