Advertisement

सैफ अली खान पर हमले के मामले में MP से पकड़ा गया संदिग्ध? मुंबई पुलिस ने कही ये बात

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. हमले के बाद सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.

सैफ अली खान (फाइल फोटो- पीटीआई) सैफ अली खान (फाइल फोटो- पीटीआई)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. हालांकि मुंबई पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि एमपी में जिस व्यक्ति से मुंबई पुलिस की टीम पूछताछ कर रही थी, वह व्यक्ति सैफ अली खान केस से रिलेटेड नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में संदिग्ध से पूछताछ करने की खबर का खंडन भी पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. एमपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मुंबई पुलिस की टीमें तहकीकात कर रही हैं. इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार यानी 17 जनवरी को भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि बाद में पता चला था कि संदिग्ध का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. 

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. हमले के बाद सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.

पीटीआई के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के अधिकारियों ने दादर में एक मोबाइल की दुकान से सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की है, जहां सैफ अली खान पर हमला करने के बाद संदिग्ध इयरफोन खरीदने गया था. संदिग्ध "इकरा" नामक दुकान पर आया था. दुकान पर काम करने वाले हसन ने बताया कि वह (संदिग्ध व्यक्ति) मेरी दुकान पर आया और 50 रुपये में इयरफोन खरीदा. उसने मुझे 100 रुपये दिए, मैंने उसे 50 रुपये लौटा दिए और वह दुकान से चला गया. कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए. उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध व्यक्ति) के बारे में पूछताछ की. मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है. 

Advertisement

वहीं, सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि हमलावर हाथापाई के दौरान काफी आक्रामक हो गया था. हालांकि उसने खुले में रखी ज्वैलरी को हाथ तक नहीं लगाया. करीना ने बयान में कहा कि सतगुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में घुसने के बाद हमलावर ने सैफ पर हमला किया. सैफ को गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया. इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन सर्जरी की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement