Advertisement

'बहुत सारे सुराग मिले, पुलिस जल्द मामला सुलझाएगी', सैफ पर चाकू हमले लेकर बोले CM फडणवीस

सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले की तफ्तीश चल रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुलिस के पास कई सुराग हैं. पुलिस ने 40-50 लोगों से पूछताछ की है और मामले को सुलझाने के करीब है. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द मामले को सुलझा लेगी.

देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

सैफ अली खान पर चाकू हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस को बहुत सारे सुराग मिले हैं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है. इससे पहले उनकी सरकार में गृह राज्यमंत्री (शहरी) योगेश कदम ने बताया कि यह मामला चोरी का है, और इसमें किसी क्रिमिनल गैंग का हाथ नहीं है.

Advertisement

सैफ अली खान पर चाकू हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की है. जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, उनमें ज्यादातर लोग सैफ के जानने वाले हैं. उनके स्टाफ से पूछताछ की गई है. चाकू हमले के मामले में पुलिस टीम ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया था, जिसका चेहरा कथित रूप से हमलावर के चेहरे से मिलता-जुलता है. हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि वह हमलावर नहीं था.

यह भी पढ़ें: सैफ के घर नंगे पैर घुसा, जूते पहन कर निकला...हमलावर के नए वीडियो में छुपे हैं कई राज

पकड़े जाने के डर से बदले थे कपड़े

मुंबई पुलिस की कई टीमें सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान संदिग्ध ने कथित तौर पर पकड़े जाने से बचने के लिए कपड़े बदल लिए थे. सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके से सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घटना के बाद संदिग्ध ने अपना हुलिया बदल लिया था. फिलहाल,आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जख्मी सैफ के साथ अस्पताल पहुंचे 7 साल के तैमूर का क्या था हाल, डॉक्टर ने बताया

सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे, लेकिन हमलावर कैसे घुसा अंदर?

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच दिखाई दिया था. सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घुम रहा था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर बिल्डिंग के दोनों गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बाद भी हमलावर बिल्डिंग के अंदर कैसे घुसा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement