Advertisement

काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ. उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है. संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST

काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने लिखा कि भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ.

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे. उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है. संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

Advertisement

भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है। संत श्री भारती जी महाराज के शिव स्वरूप में…

— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2024

उनके महाप्रयाण पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया. अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि संतश्रेष्ठ श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज, भगवान विश्वनाथ के अनन्य भक्त थे. उनके जाने से काशी के संत परंपरा में एक युग का अंत हो गया है. पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और बाबा विश्वनाथ उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, यह कामना करता हूं.

संतश्रेष्ठ श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज, भगवान विश्वनाथ के अनन्य भक्त थे। आज उनके ब्रह्मलीन होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। बाबा विश्वनाथ की सेवा और भक्ति को समर्पित उनका जीवन सदाचार व अध्यात्म का प्रेरणास्रोत है। उनके जाने से काशी के संत परंपरा में एक युग का अंत हो गया…

Advertisement
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 7, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट किया. सीएम योगी ने लिखा कि काशी के पूज्य संत व मनीषी, श्रद्धेय स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुःख का क्षण है.

काशी के पूज्य संत व मनीषी, श्रद्धेय स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का गोलोकगमन संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति एवं अथाह दुःख का क्षण है।

उनके ब्रह्मलीन होने से एक युग का अंत हुआ है।

मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना…

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 7, 2024

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि काशी के पूज्य संत व बाबा विश्वनाथ जी के परम भक्त स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का महाप्रयाण आध्यात्मिक जगत और संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.

काशी के पूज्य संत व बाबा विश्वनाथ जी के परम भक्त स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का महाप्रयाण आध्यात्मिक जगत और संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

आपके ब्रह्मलीन होने से वाराणसी की आध्यात्मिक विरासत और संत समाज के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हुआ है।

स्वामी जी के श्री चरणों…

Advertisement
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) April 7, 2024

बता दें कि काशी के संत शिवशंकर चैतन्य भारती के महाप्रयाण पर कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement