Advertisement

Video: धमाके के साथ कई फीट ऊपर उछला टायर, दोस्त को बचाने के लिए दौड़े युवक पर गिरा, फिर...

तमिलनाडु के सेलम से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां ट्रक मैकेनिक की दुकान में अचानक से एक टायर ब्लास्ट होकर कई फीट ऊपर हवा में उछला. फिर पास खड़े शख्स के ऊपर आ गिरा. इससे शख्स की मौत हो गई. मौत का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद. मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद.
प्रमोद माधव
  • सेलम,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

वो कहते हैं न कि मौत का कोई समय नहीं होता. यह कभी भी समय देखकर नहीं आती. ऐसी ही एक घटना तमिलनाडु के सेलम में घटी. यहां ट्रक मैकेनिक की दुकान पर टायर पंक्चर ठीक करते समय अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ. टायर फटकर कई फीट हवा में उछला. तभी मैकेनिक को बचाने के लिए दो साथी भागते हुए उसके पास आए. लेकिन किसने सोचा था कि जो साथी उसे बचाने आ रहे हैं, हवा में उछला टायर उनमें से ही एक के ऊपर आकर गिर जाएगा. फिर बचाने आए उस साथी की ही मौत हो जाएगी.

Advertisement

मौत का ये लाइव वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा उसके होश उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, रेड्डीपल्लम में मोहनसुंदरम नामक शख्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर टायर पंक्चर की दुकान चलाता है. सोमवार को वह टायर का पंक्चर ठीक कर रहा था. तभी जोरदार धमाके के साथ टायर उछलकर कई फीट ऊपर हवा में उछला.

उस जगह धुआं ही धुआं हो गया. पास में ही मोहनसुंदरम के दो साथी खड़े थे. धमाके की आवाज सुनकर वे मोहनसुंदरम की तरफ दौड़कर पहुंचे. लेकिन तभी हवा में उछला टायर मोहनसुंदरम के साथी राजकुमार के ऊपर आ गिरा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे साथी को भी चोट आई.

तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे साथी का इलाज अभी जारी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement