Advertisement

सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष, चुनाव के बीच बयानों पर विवाद के बाद छोड़ा था पद

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को दोबारा ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विवादित बयानों के बाद पद छोड़ दिया था.

सैम पित्रोदा (फाइल फोटो) सैम पित्रोदा (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विवादित बयानों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. सैम की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से भारतीय ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया है. 

अपनी नियुक्ति के बाद सैम पित्रोदा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पद से हटाया नहीं गया था. मैंने खुद इससे हटने का फैसला लिया था, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार किया था. मैं 82 साल का हो चुका हूं. मुझे अब किसी पद पर बने रहने की मंशा नहीं है. लेकिन लोगों ने मुझसे गुजारिश की, जिसके बाद मैंने इसके लिए (फिर से चेयरमैन बनना) हामी भरी. बयानों पर हुए हंगामे पर पित्रोदा ने कहा, मैंने कोई नस्लभेद की बात नहीं की थी. उसे गलत समझा गया.

Advertisement

सैम ने दिया था ये विवादित बयान

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह कहते हैं कि ''भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहनें हैं. वे कहते हैं कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है.''

सैम पित्रोदा ने 8 मई को दिया था पद से इस्तीफा

हंगामे के बाद कांग्रेस ने उनके बयानों से खुद को अलग कर लिया और उन्हें 'अस्वीकार्य' करार दिया. जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत की विविधता को दर्शाने के लिए सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए उदाहरण सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उदाहरणों से खुद को पूरी तरह से अलग करती है. बता दें कि सैम पित्रोदा ने 8 मई को भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर भी हुआ था हंगामा

इस बयान से पहले सैम ने विरासत टैक्स को लेकर भी बयान दिया था. जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था. सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है. अगर किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है. उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर हो जाती है जबकि 55 फीसदी संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है. उन्होंने कहा था कि ये बहुत ही रोचक कानून है. इसके तहत प्रावधान है कि आपने अपने जीवन में खूब संपत्ति बनाई है और आपके जाने के बाद आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए. पूरी संपत्ति नहीं बल्कि आधी, जो मुझे सही लगता है. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. यहां अगर किसी के पास 10 अरब रुपये की संपत्ति है. उसके मरने के बाद उनके बच्चों को सारी की सारी संपत्ति मिल जाती है, जनता के लिए कुछ नहीं बचता. मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दों पर लोगों को चर्चा करनी चाहिए. मुझे नहीं पता कि इस चर्चा का निचोड़ क्या निकलेगा. हम नई नीतियों और नए प्रोग्राम की बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हो ना कि सिर्फ अमीरों के हित में हो.

Advertisement

PM मोदी समेत इन नेताओं ने साधा था निशाना

पित्रोदा के विवादास्पद बयानों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही सैम को "नस्लवादी और विभाजनकारी" बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पित्रोदा की टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की आलोचना की. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपको जवाब देना पड़ेगा. मेरा देश अपने देशवासियों का उनके रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और मोदी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि सैम भाई, मैं पूर्वोत्तर से हूं और मैं एक भारतीय की तरह दिखता हूं. हम एक विविध देश हैं, हम अलग दिख सकते हैं, लेकिन हम सभी एक हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो. 

उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पित्रोदा को नस्लवादी बताया और कहा कि टिप्पणियां उनके पूर्वाग्रहों को दर्शाती हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं दक्षिण भारत से हूं, मैं भारतीय दिखती हूं. मेरी टीम में पूर्वोत्तर भारत के उत्साही सदस्य हैं, वे भारतीय दिखते हैं, पश्चिम भारत के मेरे सहकर्मी भारतीय दिखते हैं, अपनी मानसिकता और अपने दृष्टिकोण को प्रकट करने के लिए धन्यवाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement