Advertisement

'...बधाई के नारे सुनता हूं, तो जिम्मेदारी का अहसास होता है', जन्मदिन पर बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा, 50, 51, 52 जितना भी जीवन आगे जाएगा, उससे अब कम ही बचा है. इसलिए संकल्प ले लिया है कि जो रास्ता नेताजी ने बनाया, दिखाया लोहिया के सिद्धांत, जेपी के सिद्धांत पर चलकर किसान और गरीब की खुशहाली के लिए काम होगा.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर खास बातचीत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे 50 से जन्मदिन पर, जिन सभी ने मुझे बधाई दी उसके लिए धन्यवाद देता दूं. सपा प्रमुख ने कहा, जन्मदिन जरूर है, लेकिन जब मुझे बधाई के नारे सुनाई देते हैं तो उतनी ही जिम्मेदारी का अहसास भी होता है.

Advertisement

सपा प्रमुख ने कहा, 50, 51, 52 जितना भी जीवन आगे जाएगा, उससे अब कम ही बचा है. इसलिए संकल्प ले लिया है कि जो रास्ता नेताजी ने बनाया, दिखाया लोहिया के सिद्धांत, जेपी के सिद्धांत पर चलकर किसान और गरीब की खुशहाली के लिए काम होगा.

केंद्र सरकार पर बोला हमला
 

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में बदलाव होना है, क्योंकि सरकार के पास जवाब नहीं है. आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. किसान की आय दोगुना नहीं हुई. बिजली की दर महंगी हुई है. इस मुनाफे का फायदा किसे हो रहा है? सरकार को मजबूरी में 2000 का नोट बंद करना पड़ा, अब सरकार बताए कि जो 2000 में चिप लगी थी उससे जमीन में गड़े नोट ढूंढ लिए क्या? किन बैंकों में सबसे ज्यादा 2000 के नोट जमा हुए इन सब के जवाब नहीं हैं.
 
CM योगी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Advertisement

इसके अलावा राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा, सरकार बताए कि इनकी पुलिस 50 किलो चांदी के साथ पकड़ी गई, अधिकारी व्हाट्सएप करते हैं. क्या योगी मॉडल है, कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने एक लड़की को आत्मदाह करना पड़ा. किस कानून व्यवस्था की ये लोग बात करते हैं. इसके अलावा राज्य में इंवेस्टमेंट को लेकर जो गरीबी, महंगाई बढ़ा रहे हैं. इन्वेस्टमेंट के बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं, जिन्होंने एमओयू किए. उन्हें अब अधिकारी ढूंढ रहे हैं. सरकार के पास इन सब के जवाब नहीं हैं.

मणिपुर में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी थी. सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका यह नतीजा है. पीएम मोदी के 7 जुलाई वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव बोले कि बनारस के लोग जानते हैं कि बनारस कितना क्योटो बना. जहां गरीब आदमी सावन में भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पैसा देना पड़ेगा. क्या मंदिर व्यापार का केंद्र बन चुका है. क्या अब प्रचार होगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement