Advertisement

समस्तीपुर से NEET-JEE के लिए 6 जोड़ी ट्रेन सेवा शुरू, 2 ट्रेनों में नहीं चढ़े एक भी यात्री

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि 2 सितंबर से मंडल के कई स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जबकि 4 सितंबर से चलने वाली 5 जोड़ी इंटरसिटी के परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पैसेंजर ट्रेनों के लिए टिकट की बिक्री यूटीएस काउंटर से होगी.

समस्तीपुर से आज से ट्रेन सेवा फिर से शुरू समस्तीपुर से आज से ट्रेन सेवा फिर से शुरू
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • पहले दिन 2 ट्रेनों में नहीं मिले एक भी यात्री
  • 2 ट्रेनों में 21 और 23 यात्रियों ने किया सफर
  • अलग स्टेशनों से 4 से 5 जोड़ी इंटरसिटी चलेगी
  • छात्रों के अलावा आमजन भी कर सकेंगे सफर

कोरोना संकट के बीच पूरे देश में एक ओर एग्जाम को लेकर बवाल मचा रहा. धरने से लेकर कोर्ट तक मामला पहुंचा लेकिन इन सबके बीच बड़े तामझाम के साथ रेलवे ने JEE, NEET और NDA की परीक्षा को लेकर छात्रों की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया.

हालांकि बिहार के समस्तीपुर जिले से चलने वाली इन ट्रेनों से छात्र नदारद रहे. समस्तीपुर स्टेशन से 2 सितंबर से खुलने वाली 2 ट्रेन 03316 समस्तीपुर से कटिहार और 03269 समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में एक भी यात्री ने सफर नहीं किया. सुबह 5:55 बजे समस्तीपुर से कटिहार और सुबह 6:33 से समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए जाने वाली ट्रेनों के लिए यूटीएस काउंटर से एक भी टिकट नहीं कटा. जबकि 2 ट्रेनों में क्रमशः 21 और 23 यात्रियों ने टिकट लेकर सफर किया.

Advertisement

सिर्फ 44 यात्रियों ने लिए टिकट

समस्तीपुर से सुबह 6:33 बजे सहरसा के लिए खुलने वाली 03350 पैसेंजर में 21 रेल यात्रियों ने टिकट लिया और दिन में 1 बजे खुलने वाली 03252 पैसेंजर ट्रेन में 23 यात्रियों ने टिकट लेकर यात्रा की.

इस बीच आजतक ने महिला यात्रियों से बात की तो ट्रेन खुलने को लेकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वो रेलवे को बार-बार धन्यवाद और शुक्रिया कह रही थीं. उनका कहना था कि बस में मनमाने ढंग से रुपये लिए जाते थे और समय के साथ-साथ सफर करना भी आरामदायक नहीं होता था. ट्रेन के शुरू होने पर ये यात्री ट्रेन के जरिए समस्तीपुर से नयानगर की यात्रा कर रही थीं.

4 सितंबर से भी 5 जोड़ी ट्रेन

डीआरएम अशोक माहेश्वरी के अनुसार समस्तीपुर मंडल से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों में छात्रों के साथ-साथ आम यात्री भी टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. अब सवाल उठता है कि कहीं कोरोना के डर से JEE, NEET और NDA के छात्र और अभिभावक ट्रेन में सफर नहीं करना चाह रहे.

Advertisement

यहां यह बताना आवश्यक होगा कि समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर, जयनगर, सहरसा और रक्सौल स्टेशनों से NEET, JEE और एनडीए की परीक्षा के लिए 5 जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस और 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया.

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि 2 सितंबर से मंडल के कई स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जबकि 4 सितंबर से चलने वाली 5 जोड़ी इंटरसिटी के परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पैसेंजर ट्रेनों के लिए टिकट की बिक्री यूटीएस काउंटर से होगी इसके लिए काउंटर भी खोल दिए गए हैं.

2 सितंबर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन
1- 03311/12 रक्सौल मुजफ्फरपुर Up/Dn
2- 03349/50 समस्तीपुर सहरसा Up/Dn
3- 03351/52 समस्तीपुर सहरसा Up/Dn
4- 03269/70 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर Up/Dn
5- 03315/16 समस्तीपुर कटिहार Up/Dn
6- 05217/18 समस्तीपुर रक्सौल Up/Dn

उन्होंने बताया कि यात्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अनारक्षित टिकट काउंटर और ऐप के जरिए टिकट ले सकते हैं. इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले ही आरक्षण काउंटर या आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक कराने होंगे.

4 सितंबर से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 
1- 05549/50 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस Up/Dn
2- 02567/68 सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस Up/Dn
3- 03225/26 जयनगर राजेन्द्र नगर टर्मिनल Up/Dn
4- 03227/28 सहरसा राजेन्द्र नगर टर्मिनल Up/Dn
5- 03205/06 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस Up/Dn

Advertisement

(नोट: सभी ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी).

मंडल से चल रहे पहले से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर को बदलकर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के रूप में ट्रेनों को चलाया जा रहा है. समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर और रक्सौल से पटना, कटिहार, बरौनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

डीआरएम ने बताया कि इसको लेकर मंडल में तैयारी पूरी कर ली गई है. कोविड-19 को लेकर दिशा-निर्देश का पालन करते हुए ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement