Advertisement

संबित पात्रा को मणिपुर के लिए Z कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर MHA का फैसला

संबित पात्रा को यह सुरक्षा सिर्फ मणिपुर में ही मिलेगी. इसके तहत संबित पात्रा की सुरक्षा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान करेंगे. बता दें कि बीजेपी नेता संबित पात्रा को BJP ने पूर्वोत्तर का प्रभारी भी बना रखा है.

Sambit Patra (File Phot) Sambit Patra (File Phot)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा को मणिपुर के अंदर Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. यह फैसला गृह मंत्रालय (MHA) को मिली इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

बता दें कि संबित पात्रा को यह सुरक्षा सिर्फ मणिपुर में ही मिलेगी. इसके तहत संबित पात्रा की सुरक्षा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान करेंगे. बता दें कि बीजेपी नेता संबित पात्रा को BJP ने पूर्वोत्तर का प्रभारी भी बना रखा है.

Advertisement

मणिपुर में जारी है हिंसा-उठापटक

मणिपुर में इस समय जारी हिंसा और उठा-पटक के बीच पात्रा को यह सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि हाल ही में पात्रा ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से भी मुलाकात की थी. 

पात्रा ने विधायकों संग की थी बैठक

दरअसल, हाल ही में एन बीरेने सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस घटना के अगले ही दिन संबित पात्रा मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बंद कमरे में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों संग बैठक भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement