Advertisement

समलैंगिक विवाह के मसले पर केंद्र को नोटिस, HC ने कहा- ये नागरिक के अधिकार का मामला

समलैंगिक विवाह को लेकर दायर की गई याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. अदालत ने अब इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.

लंबे समय से जारी है समलैंगिक विवाह पर विवाद (फाइल फोटो) लंबे समय से जारी है समलैंगिक विवाह पर विवाद (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • समलैंगिक विवाह को कानूनी बनाने पर HC में सुनवाई
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया नोटिस

समलैंगिक विवाह को लेकर दायर की गई याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. अदालत ने अब इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. केंद्र सरकार को चार हफ्ते में अपना जवाब देना होगा. याचिकाकर्ता की ओर से मांग की गई है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता दी जाए और इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शामिल किया जाए. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी. 

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने नोटिस में कहा है कि ये कोई सामान्य याचिका नहीं है, ऐसे में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इसे गंभीरता से लें. ये नागरिक के अधिकारों का सवाल है. सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार के वकील ने कहा कि सनातन धर्म के पांच हजार साल के इतिहास में इस प्रकार का मामला नहीं आया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में दो कपल याचिकाकर्ता हैं. एक व्यक्ति को अपनी मर्जी के शख्स से शादी करने से लिंग के आधार पर रोका गया. दूसरा कपल जिसने न्यूयॉर्क में शादी की थी, लेकिन भारतीय कॉन्सुलेट में उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था.

याचिकाकर्ताओं की ओर से मेनका गुरुस्वामी ने दलील दी कि याचिकाकर्ताओं को बिल्डिंग में नहीं घुसने दिया जा रहा है. जो न्यूयॉर्क से हैं वो एक जज हैं, उनके साथ ही ऐसा ही व्यवहार किया गया.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने आज हाईकोर्ट में बताया कि जब वह संबंधित विभाग अधिकारी के पास अपनी शादी को पंजीकृत कराने के लिए गए तो इसके लिए उन्हें मना कर दिया गया. केवल उनके वकील को बताया गया कि चूंकि वे एक समान लिंग वाले जोड़े हैं, इसलिए वे शादी नहीं कर सकते है.

याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश वकील मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि साथी चुनने के अधिकार के मामले में समान लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है. विवाह के नियम प्रकृति में नहीं बल्कि वैधानिक हैं. 

सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से यह भी पूछा कि क्या संबंधित अधिकारी के द्वारा शादी के पंजीकरण की इजाजत ना मिलने के बाद इसके खिलाफ सरकार को अपील की गई. जिस पर याचिकाकर्ता ने बताया कि इस तरह के मामलों में अपील का अधिकार हमारे पास नहीं है और अधिकार ना होने के कारण ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. 

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक याचिका में केंद्र की ओर से अदालत में जवाब दिया गया था. केंद्र सरकार ने तब अदालत में कहा था कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, ऐसे में इसे कानून में जगह नहीं दी गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement