Advertisement

आर्यन को लेकर जब शाहरूख खान ने रिक्वेस्ट की, तो कैसा लगा? समीर वानखेड़े ने दिया ये जवाब

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहचान सिर्फ एक एक ही केस से नहीं हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने आर्यन खान केस से जुड़ी कुछ बातें भी कीं. साथ ही उन्होंने सेलेब्रिटीज पर एक्शन लेने के सवाल पर भी जवाब दिया.

समीर वानखेड़े. समीर वानखेड़े.
सौरभ द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल वानखेड़े चेन्नई में एडिश्नल कमिश्नर हैं. 

वानखेड़े ने हमारे सहयोगी लल्लनटॉप को इंटरव्यू में कई सारी बातें बताईं. हालांकि, उन्होंने बहुत सारे सवालों का जवाब इसलिए देने से मना कर दिया, क्योंकि मामला अदालतों में है. लेकिन फिर भी उन्होंने कई दिलचस्प बातें बताईं.

Advertisement

वानखेड़े ने 17 लाख 40 हजार रुपये की रोलेक्स की घड़ी पहनने के आरोपों पर भी सफाई दी. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से रिक्वेस्ट आने पर कैसा फील होता है, इस बारे में भी बताया. इसके अलावा उन्होंने रिया चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्रिटीज को पूछताछ के लिए बुलाने पर भी अपनी बात रखी.

'समीर वानखेड़े की पहचान एक केस से नहीं'

इंटरव्यू के दौरान समीर वानखेड़े ने कहा कि मेरी पहचान सिर्फ एक केस से ही नहीं है. मैं बार-बार मीडिया से भी यही पूछता हूं. समीर वानखेड़े सिर्फ वही नहीं है और भी बहुत चीजें हैं. मैंने वही सब किया, जो हर अधिकारी करता है.

17 साल की उम्र में बार का लाइसेंस मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मामला अदालत के सामने है. मीडिया को शायद जानकारी नहीं होगी कि मेरी मां बिजनेस फैमिली से आती हैं. एक बिजनेस फैमिली से होने के कारण आप यूनिफॉर्म नहीं पहन सकते या आपके नाम पर संपत्ति नहीं हो सकती, ये बात कानून में कहीं भी नहीं लिखी है. तो ये शायद मेरी गलती होगी कि मुझे सिविल सर्विसेस ज्वॉइन नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement

अगर आप सिविल सर्विसेस में आने से पहले कोई पैतृक संपत्ति है, उसे आप डिक्लेयर करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि ये उगाही के पैसे से बनाई है. जब लोग मुझसे ये सवाल करते हैं तो मेरा सवाल होता है कि अगर आप ये कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि मैं जब से पैदा हुआ हूं तब से उगाही कर रहा हूं, तब से रिश्वत ले रहा हूं. 

आगे वानखेड़े ने कहा कि आप कोई 5 स्टार होटल में लंच, डिनर या फैमिली के साथ किसी भी रेस्टोरेंट में जाएंगे तो क्या आप उसे बार कहेंगे. ये कोई बार नहीं है. ये 'बार' शब्द जो है, उसका इस्तेमाल डिफेम करने के लिए किया जाता है. ये फैमिली बिजनेस है और मेरी माताजी के नाम पर था और उनके निधन के बाद मेरे पास आया.

17.40 लाख की घड़ी पर क्या बोले वानखेड़े?

समीर वानखेड़े पर आरोप लगे थे कि वो 17 लाख 40 हजार रुपये की रोलेक्स की घड़ी पहनते हैं. वानखेड़े ने एसआईटी को बताया था कि ये घड़ी उनकी पत्नी क्रांति ने उन्हें तोहफे में दी थी.

इसे लेकर जब सवाल किया तो वानखेड़े ने जवाब देते हुए कहा, मेरी पत्नी डायरेक्टर, फिल्ममेकर और राइटर हैं और पिछले 25 साल से ये काम कर रही हैं. शायद लोगों को ये भी नहीं मालूम कि 5 साल से हमारे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. और उसने प्रोफेशनली ब्रेक लिया है. लोगों का ये भी कहना होगा कि अगर एक फिल्म एक्टर डिसेंट लाइफ गुजारा नहीं कर सकती है, तो ये लोगों की बहुत बड़ी गलतफहमी है. लोगों को ऐसा लगता है कि अगर एक अच्छा लाइफस्टाइल इंसान करे, तो जरूरी नहीं कि वो गलत तरीके से ही करे. मेरी मां शाही परिवार से आती हैं. तो ऐसा नहीं है कि हर चीज गलत पैसे से ही कमाई जा सकती हैं. 

Advertisement

पूरा इंटरव्यू यहां देखेंः-

शाहरुख ने रिक्वेस्ट की तो कैसा लगा?

अक्टूबर 2021 में एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. उस वक्त वानखेड़े एनसीबी के जोनल डायरेक्टर थे. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने पर्सनली वानखेड़े से बात की थी और रिक्वेस्ट की थी.

मई 2023 में समीर वानखेड़े ने कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया था कि शाहरुख खान ने कथित तौर पर उन्हें मैसेज कर आर्यन खान मामले में जांच धीमी गति से आगे बढ़ाने की अपील की थी.

इस पूरे वाकये पर जब उसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं उनके (शाहरुख खान) बारे में बात नहीं करूंगा. लेकिन जब भी हम किसी के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हैं, तो हमें उनके माता-पिता और रिश्तेदारों को लेकर बुरा लगता है. खासकर अगर उस व्यक्ति ने ड्रग्स लिया हो या उसे इसकी लत हो. 

उन्होंने बताया कि हमने एक बार ड्रग तस्करी करने वाली एक महिला को पकड़ा था. उसके छोटे-छोटे बच्चे थे. ऐसे मामलों में हमें बुरा लगता है. लेकिन आखिर में हमारा काम ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना है.

उनसे जब पूछा गया कि शाहरुख के साथ बातचीत की जानकारी उन्होंने एनसीबी के अधिकारियों को क्यों नहीं दी? तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि ये तो मीडिया कहती है कि हाईप्रोफाइल केस है, लेकिन मेरे लिए सब बराबर हैं. 

सेलेब्रिटी को बुलाने के सवाल पर क्या कहा?

सेलेब्रिटी को पूछताछ बुलाने के सवाल पर वानखेड़े ने कहा कि मेरे लिए ये सब कोई सेलेब्रिटी नहीं है. मेरे लिए डॉ. अंबेडकर सेलेब्रिटी हैं. 

उन्होंने कहा कि जब मैं एनसीबी में था, तब एक साल में 350 से ज्यादा केसेस हुए होंगे, उस समय हार्डकोर ड्रग पैडलर, गैंगस्टर्स, सप्लायर पर एक्शन लिया गया था, उसके बारे में तो कोई जानता भी नहीं है. तो अगर 350 में 10-12 'सो कॉल्ड सेलेब्रिटीज' को बुला लिया तो क्या इसका ये मतलब है कि हम लोग सिर्फ वही काम करते हैं, बाकी के 340 लोगों के बारे में कोई बात नहीं करता.

रिया चक्रवर्ती की जमानत को अदालत में चुनौती क्यों नहीं दी गई? इस पर उन्होंने कहा कि जब मैं एनसीबी में था, तब हमने इसे बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने ये भी बताया कि शायद एनसीबी ने इसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है.

भारती सिंह के घर और प्रोडक्शन हाउस से 86 ग्राम गांजा जब्त हुआ था, फिर कोर्ट ने भी उन्हें जमानत दे दी. इस सवाल पर वानखेड़े ने कहा कि मैं अपने करियर में 17 हजार किलो ड्रग्स पकड़ चुका हूं. अगर एनडीपीएस एक्ट कहता है कि ड्रग्स गैरकानूनी है तो क्या आप छोड़ देंगे. अगर आपके पास कंजम्प्शन क्वांटिटी मिलती है, तो आपको पहले एक दिन में बेल मिल जाता था. 

Advertisement

क्या बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

ऐसी चर्चाएं हैं कि समीर वानखेड़े यवतमाल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर वानखेड़े ने कहा कि इस सवाल पर मैं क्या कहूं? कल क्या होने वाला है, इस पर क्या कह सकता हूं. मैं फिलहाल एडिशनल कमिश्नर हूं. अगर कल को कुछ फैसला लूंगा तो जरूरत बताउंगा.

इंटरव्यू के दौरान वानखेड़े ने बताया कि वो हर दिन 45 मिनट दौड़ते हैं. उनका मानना है कि जब आपका शरीर फिट रहेगा, तभी आपका दिमाग चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement