Advertisement

अपनों के लिए SKM ने रखी नई शर्त, जो किसान नेता राजनीति में जाएगा, उसे छोड़ना होगा संगठन

संयुक्त किसान मोर्चा की कोर समिति के सदस्य दर्शन पाल ने कहा कि 15 जनवरी की बैठक में यह भी चर्चा होगी कि SKM को राष्ट्रीय स्तर के मोर्चा के रूप में कैसे पेश किया जाए.

किसान नेता दर्शन पाल (फाइल फोटो) किसान नेता दर्शन पाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • किसान आंदोलन समाप्त हो चुका है
  • 15 जनवरी को SKM की फिर बैठक

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान घर वापसी की तैयारी में हैं. गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आंदोलन खत्म करने का फैसला किया था. अब संगठन ने अगले साल 15 जनवरी को एक बैठक बुलाई है, जिसमें देखा जाएगा कि क्या सरकार ने उनकी मांगों को पूरा किया या नहीं?

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा की कोर समिति के सदस्य दर्शन पाल ने कहा कि 15 जनवरी की बैठक में यह भी चर्चा होगी कि SKM को राष्ट्रीय स्तर के मोर्चा के रूप में कैसे पेश किया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जो किसान नेता राजनीति में जाना चाहते हैं, उन्हें संगठन छोड़ देना चाहिए, ये संगठन गैर राजनीतिक रहेगा. 

5 प्रतिशत जीत बाकी है...

दर्शन पाल ने कहा कि SKM ने 19 नवंबर को 60 प्रतिशत जीत हासिल की थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा की थी. गुरुवार (9 दिसंबर) को 35 प्रतिशत जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि शेष 5 प्रतिशत जीत तब प्राप्त होगी, जब सभी मांगें मान ली जाएंगी. 

दर्शन पाल ने कहा कि पंजाब में स्थिति बदलने के लिए किसानों को अब एक दबाव समूह बनाना चाहिए न कि राजनीतिक दल. संयुक्त किसान मोर्चा में 40 किसान संघ शामिल हैं, जिसने आंदोलन का नेतृत्व किया.  

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन मोदी सरकार के गले की फांस बन गया था. गुरु नानक जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून की वापसी का ऐलान किया था और शीतकालीन सत्र में उसे अमलीजामा भी पहना दिया गया था. लेकिन, किसान संगठन एमएसपी की गारंटी सहित तमाम किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अड़े थे. अब मोदी सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांगें मान ली हैं, जिसकी कृषि सचिव के हस्ताक्षर से चिट्ठी जारी कर दी गई है.

(इनपुट- PTI)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement