Advertisement

बंगाल: टीएमसी को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका, बीजेपी के प्रदर्शन के बीच बशीरहाट में धारा 144 हटाने का आदेश

उत्तरी 24 परगना के बशीरहाट में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय तक मार्च करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. झड़प उस समय हुई जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को संदेशखाली जाने से रोक दिया. इससे पहले इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.

बंगाल के बशीरहाट में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई बंगाल के बशीरहाट में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने बशीरहाट में एसपी ऑफिस के आसपास लगाई गई धारा 144 हटाने का आदेश दिया है. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने संदेशखाली में एक मामले की सुनवाई करते हुए इलाके से धारा 144 हटाने का आदेश दिया है. वहीं हाईकोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का स्वत: संज्ञान लिया है. 

Advertisement

न्यायमूर्ति अपूर्ब सिन्हा रॉय ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में राज्य, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. 

न्यायाधीश ने कहा कि वह संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न और कानूनी औपचारिकताओं और कानूनों का उल्लंघन करके आदिवासियों की जमीन छीनने की मीडिया रिपोर्टों से बहुत दुखी और परेशान हैं. अदालत ने निर्देश दिया कि राज्य, पुलिस महानिरीक्षक, बारासात रेंज के डीआइजी, पुलिस अधीक्षक और उत्तर 24 परगना जिले के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया जाए. मामले की सुनवाई 20 फरवरी को होगी. न्ययमूर्ति सिन्हा रॉय ने मामले में हाईकोर्ट की सहायता के लिए अधिवक्ता जयंत नारायण चटर्जी को न्याय मित्र नियुक्त किया. 

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोर्ट की टिप्पणी के बारे में बोलते हुए कहा, "अदालत की प्रारंभिक टिप्पणी संतोषजनक है. वे बीजेपी को वहां प्रवेश करने से रोकना चाहते हैं. इसलिए हमने आज अदालत का दरवाजा खटखटाया ताकि हमें वहां जाने की अनुमति मिल सके."

Advertisement

दरअसल, उत्तरी 24 परगना के बशीरहाट में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय तक मार्च करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. झड़प उस समय हुई जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को संदेशखाली जाने से रोक दिया. ट्रेन से बशीरहाट रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत भाजपा कार्यकर्ता एसपी कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया था.

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने टीएमसी नेता शाजहां शेख और उनके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न और जबरन जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. महिलाओं शाजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इन्हीं प्रदर्शनकारी महिलाओं का समर्थन करने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता संदेशखाली जाना चाहते थे. संदेशखाली बशीरहाट थाना क्षेत्र में पड़ता है. बीजेपी नेताओं ने बशीरहाट एसपी ऑफिस का घेराव करने का ऐलान किया था.  

बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसपी ऑफिस के आसपास धारा 144 लगा दी गई थी. बीजेपी पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहेदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement