Advertisement

संदेशखाली मामला: गिरफ्तार बीजेपी नेता विकास सिंह और तृणमूल नेता उत्तम सरदार जमानत मिलने के बाद दोबारा गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता विकास सिंह और तृणमूल नेता उत्तम सरदार को अदालत से ज़मानत मिलने के बाद पुलिस ने दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों को ही सोमवार को बशीरहाट महकमा अदालत ने जमानत पर छोड़ा था.

संदेशखाली मामले में विरोध करती महिलाएं संदेशखाली मामले में विरोध करती महिलाएं
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता विकास सिंह और तृणमूल नेता उत्तम सरदार को अदालत से ज़मानत मिलने के बाद पुलिस ने दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों को ही सोमवार को बशीरहाट महकमा अदालत ने जमानत पर छोड़ा था. रिहा होने के तुरंत बाद  पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दोनों को दोबारा गिरफ़्तार कर लिया गया. बीजेपी नेता विकास सिंह को दोबारा गिरफ़्तार करने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और सेंट्रल फ़ोर्सेज़ और पुलिस के साथ हल्की धक्कामुक्की भी हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए DIG रैंक की महिला IPS अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम बनाई है. टीम संदेशखाली का दौरा करेगी और उन महिलाओं से बात करेगी जिन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया.

टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ सड़क पर महिलाएं 
संदेशखाली में हाल के दिनों में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन अपनी जमीनें हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. संदेशखाली के दो ब्लॉकों की 16 पंचायतों में धारा 144 लागू कर दी गई है. सामान्य स्थिति बहाल होने तक उस क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement