Advertisement

World Body Building: 1700 प्रतियोगियों को पछाड़ कर संगीत नाथ ने जीता मिस्टर यूनिवर्स का खिताब

पश्चिम बंगाल के संगीत नाथ ने विश्व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इस जीत पर संगीत नाथ के गांव के लोग जश्न मना रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के संगीत नाथ ने जिता मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल पश्चिम बंगाल के संगीत नाथ ने जिता मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल
aajtak.in
  • हुगली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • बैंक की नौकरी छोड़ की तैयारी
  • इसमें 170 देशों ने लिया था भाग

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब पश्चिम बंगाल में हुगली के रिश्रा के रहने वाले 25 वर्षीय संगीत नाथ ने जीता है. मुंबई में आयोजित 170 देशों के 1700 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए संगीत ने इस टाइटल पर कब्जा किया. अभी तक तीन बंगाली को ही यह सम्मान मिला है. संगीत की सफलता पर उनके पैतृक गांव रिश्रा में परिवार और आस-पड़ोस के लोग जश्न मना रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, संगीत नाथ बचपन से इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहते थे. इनके मिस्टर यूनिवर्स के टाइटल जीतने तक का सफर कोई फिल्मी कहानी से कम नहीं है. संगीत को बैंक में नौकरी मिली थी, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद बॉडी बिल्डिंग की तैयारी करने लगे. अपनी बॉडी को अच्छा और फिट रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत की. मुंबई में अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के सौजन्य से आयोजित मिस्टर यूनिवर्स की प्रतिष्ठा आत्मक टाइटल में उन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया. अपने गांव के बेटे को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के टाइटल जीतने पर रिश्रा वासियों के साथ-साथ संगीत के परिजनों में उत्साह है. 

संगीत ने अपनी इस सफलता के बारे में बताया कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उनके साथ 170 देशों के 1700 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को टाइटल दिया जाता है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के मिस्टर यूनिवर्स टाइटल जीतने का गौरव हासिल किया. संगीत की पत्नी अनीशा पॉल नाथ बताया कि उसे अपने पति की इस सफलता पर गर्व है. आगे वह इससे भी बड़े खिताब जीतने में सफल होंगे. 

Advertisement

(भोलानाथ साहा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement