Advertisement

'जब भी गांव जाते हैं कोई बड़ा फैसला लेकर लौटते हैं...', एकनाथ शिंदे के दरयागंज दौरे पर बोले संजय शिरसाट

संजय शिरसाट ने कहा, "जब भी कोई राजकीय पेच आता है या उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए होता है, तो वह दरयागांव को प्राथमिकता देते हैं. वहां न उनका मोबाइल लगता है, न उनसे संपर्क हो पाता है. शांति से विचार कर, वह वहां से बड़ा निर्णय लेकर लौटते हैं."

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे दरयागांव के दौरे पर हैं शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे दरयागांव के दौरे पर हैं
अमन भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं, महायुति ने बंपर वोटों के साथ वापसी की है, लेकिन राज्य में सीएम कौन होगा, अभी ये क्लियर नहीं हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी में कई दौर की बातचीत हो चुकी है तो वहीं एनसीपी और शिवसेना (शिंदे गुट) भी अपनी-अपनी नीति बना रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही इसी उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे का दरयागांव जाना सुर्खियों में है. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय शिरसाट का कहना है कि, जब भी मुख्यमंत्री को कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेना होता है या वह मुश्किल परिस्थितियों में फंसते हैं, तो वह अपने गांव दरयागांव जाते हैं.

Advertisement

क्या बोले संजय शिरसाट?
संजय शिरसाट ने कहा, "जब भी कोई राजकीय पेच आता है या उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए होता है, तो वह दरयागांव को प्राथमिकता देते हैं. वहां न उनका मोबाइल लगता है, न उनसे संपर्क हो पाता है. शांति से विचार कर, वह वहां से बड़ा निर्णय लेकर लौटते हैं." शिरसाट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे इस समय दरयागांव में हैं और शनिवार शाम तक किसी बड़े फैसले की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे के फैसले हमेशा गहराई से सोचने के बाद आते हैं. इस बार भी वह कुछ बड़ा करेंगे."

क्या है दरयागांव की खासियत?
दरयागांव एकनाथ शिंदे के जीवन और राजनीति का अहम हिस्सा रहा है. यह जगह उनकी 'सोचने की जगह' के रूप में जानी जाती है, जहां वह खुद को किसी भी बाहरी दबाव से दूर रखते हैं. यहां से लौटने के बाद उनके फैसले ने अक्सर राजनीति में बड़े बदलाव किए हैं. महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री का यह कदम कयासों को और तेज कर रहा है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मौजूदा स्थिति में शिंदे का फैसला राज्य की राजनीति को नया मोड़ दे सकता है.

Advertisement

महाराष्ट्र में अभी तक क्या-क्या हुआ?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा? इसे लेकर हाईलेवल पर मंथन जारी है, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक तमाम बैठकें चल रही हैं. महायुति के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है. नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए दिल्ली में NDA नेताओं की बैठक के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने कहा कि गठबंधन में कोई असंतोष नहीं हैं. बैठक सम्मानपूर्वक आयोजित की गई. सामंत ने कहा कि करीब 60 विधायकों ने सामूहिक रूप से एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा व्यक्त की है, हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले पर अंतिम निर्णय खुद शिंदे ही करेंगे. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि दरयागांव से लौटने के बाद मुख्यमंत्री क्या बड़ा कदम उठाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement