Advertisement

नेपाल का मददगार, 50 लाख की सुपारी, बदन सिंह बद्दो ने कराई संजीव जीवा की हत्या, पुलिस ने दायर की चार्जशीट

संजीव जीवा हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके मुताबिक, पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है. जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.

संजीव जीवा हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल (फाइल फोटो) संजीव जीवा हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

बीते 7 जून को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके मुताबिक, संजीव जीवा की हत्या 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी. जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. चार्जशीट में ये भी दर्ज है कि, नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात हुई थी. 

Advertisement

वसूली को लेकर चल रही थी रंजिश
बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है. संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी. 

7 जून को लखनऊ कोर्टरूम में हुई थी हत्या
बता दें कि 7 जून 2023 को, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोर्टरूम के भीतर मुख्तार अंसारी के पुराने करीबी माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी. यह हमलावर वकील के रूप में आया था और इस हत्याकांड को लखनऊ पुलिस सिर्फ देखती रह गई. इस हत्याकांड की तस्वीरें भी सामने आईं थीं. कोर्ट परिसर में हथियार लेकर हमलावर आए, पहले एक गोली मारी, फिर कोर्टरूम में भागे, फिर कोर्टरूम में ही गेट पर गोली मारी. इस तरह संजीव जीवा को कुल छह गोलियां मारी गईं थीं.

Advertisement

पेशी पर नहीं पहनी थी बुलेट प्रूफ जैकेट
संजीव जीवा को पहले से ही अपनी हत्या की आशंका थी, लिहाजा वह हर पेशी पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनता था, लेकिन 7 जून को जब उसकी लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी थी, उस दिन संजीव जीवा ने बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी थी. पुलिस चार्जशीट में इसका भी जिक्र है. पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में लिखा है कि सुरक्षा के लिए जीवा को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के लिए दी गई थी, लेकिन गर्मी लगने की बात कहकर जैकेट नहीं पहनी गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement