Advertisement

सत्यपाल मलिक के आरोपों की होगी CBI जांच, J-K की 'दो फाइलों' पर रिश्वत की पेशकश की कही थी बात

सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) ने जम्मू कश्मीर की दो फाइलों का जिक्र कर रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया था. इस आरोप की अब CBI जांच होगी.

सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो) सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)
चित्रा त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • सत्यपाल मलिक ने संघ और अंबानी का जिक्र किया था
  • सत्यपाल मलिक अब मेघालय के राज्यपाल हैं

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश वाले आरोपों की अब CBI जांच होगी. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने खुद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए CBI से मामले की जांच कराने की सिफारिश की है.

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब संघ और बड़े औद्योगिक घराने की फाइलें क्लियर करने के बदले में उनको 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने पैसे लेने से इनकार किया और डीलों को रद्द कर दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'PM से दोबारा मिलने की हिम्मत नहीं जुटाई..', Satyapal Malik ने बताई उस मुलाकात की कहानी

सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था

सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बने, तब उनके पास दो फाइलें आई थीं. एक फाइल में अंबानी शामिल थे जबकि दूसरी फाइल में आरएसएस के एक बड़े अफसर और महबूबा सरकार में मंत्री से जुड़ी थी. ये नेता खुद को पीएम मोदी के करीबी बताते थे. राज्यपाल ने कहा था कि जिन विभागों की ये फाइलें थीं, उनके सचिवों ने उन्हें बताया था कि इन फाइलों में घपला है और सचिवों ने उन्हें यह भी बताया कि इन दोनों फाइलों में उन्हें 150-150 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. लेकिन, उन्होंने इन दोनों फाइलों से जुड़ी डील को रद्द कर दिया था. बता दें कि सत्यपाल मलिक फिलहाल मेघालय के राज्यपाल हैं.

Advertisement

सत्यपाल मलिक ने कहा था कि मैं दोनों फाइलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गया. मैंने उन्हें बताया कि इस फाइल में घपला है, ये-ये लोग इसमें इनवॉल्व हैं. ये आपका नाम लेते हैं, आप बताएं कि मुझे क्या करना है. मैंने उनसे कहा कि फाइलों को पास नहीं करूंगा, अगर करवाना है तो मैं पद छोड़ देता हूं, दूसरे से करवा लीजिए. मैं प्रधानमंत्री की तारीफ करूंगा, उन्होंने मुझसे कहा कि सत्यपाल करप्शन पर कोई समझौता नहीं करने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement