Advertisement

'मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा...', CBI की रेड पर बोले सत्यपाल मलिक

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक से जुड़े 8 परिसरों की तलाशी ली. इनमें गुरुग्राम स्थित उनके तीन फ्लैट शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी ने एशियाड गेम्स विलेज स्थित ​मलिक के अपार्टमेंट की भी तलाशी ली.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक. (File Photo) जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कीरू जल विद्युत परियोजना का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में अपने ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, 'पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं. इसके वावजूद तानाशाह द्वारा मेरे मकान में सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राइवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं'.

Advertisement

उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, 'मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी, उनकी जांच ना करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है. मेरे पास 4-5 कुर्ते और पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. तानाशाह सरकारी एजेंसियों का गलत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा'. बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार सुबह गुरूग्राम, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर, बाड़मेर, नोएडा और बागपत में 30 ठिकानों पर छापे डाले. 

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक से जुड़े 8 परिसरों की तलाशी ली. इनमें गुरुग्राम स्थित उनके तीन फ्लैट शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी ने एशियाड गेम्स विलेज स्थित ​मलिक के अपार्टमेंट की भी तलाशी ली. यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

Advertisement

बता दें कि वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. बाद में उन्हें गोवा का राज्यपाल बना दिया गया था. कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (624 मेगावाट) जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित चिनाब नदी पर प्रस्तावित है. इस परियोजना को पूरा करने में 4287.59 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. इसके निर्माण की जिम्मेदारी चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPPPL) नाम की कंपनी के पास है, जो एनएचपीसी, जम्मू-कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (JKSPDC) और पीटीसी (PTC) का एक जॉइंट वेंचर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement