Advertisement

तिहाड़ के जेल नंबर-7 में शिफ्ट किए गए सत्येंद्र जैन, जमानत रद्द करते हुए SC ने कहा- पर्याप्त सबूत

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. कल सुप्रीम कोर्ट बेंच ने माना था कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले में कोई कमी नहीं थी और सत्येंद्र जैन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध में शामिल रहे हैं.

सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने उनकी राहत की मांग वाली याचिकाओं को खारिज किया था और कल ही सरेंडर करने का आदेश दिया था. आदेश के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को ही सरेंडर कर दिया. उन्हें जेल नंबर 7 में रखा गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने जमानत रद्द करने वाले आदेश में कहा कि ईडी के पास पर्याप्त सामग्री है जो सत्येंद्र जैन पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप सिद्ध कर सकती है. जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी को अगुआई वाली पीठ ने कहा कि सत्येन्द्र जैन अदालत को संतुष्ट करने में विफल रहे हैं कि वह कथित अपराधों के लिए दोषी नहीं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक और एक ग्यारह: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

'हाई कोर्ट के फैसले में कोई कमी नहीं'

कोर्ट ने कहा कि, इसके विपरीत, ED के पास पर्याप्त सामग्री है कि वे कथित अपराधों के लिए प्रथम दृष्टया दोषी हैं. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें प्रथम दृष्टया PMLA के तहत कथित अपराधों का दोषी पाया है. हाई कोर्ट के निर्णय में किसी भी तरीके से कोई कमी नहीं दिखती.

'PMLA के तहत अपराध में संलिप्तता'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सत्येन्द्र जैन की संलिप्तता PMLA के तहत कथित अपराधों में है. जो कंपनियां बनाई गई थी इन कंपनियों का नियंत्रण और स्वामित्व उनके और उनके परिवार के पास था. हालांकि यह सच है कि एक कंपनी अपने शेयरधारकों और निदेशकों द्वारा अवैध तरीके से काम किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सारी याचिकाएं; आज ही करना होगा सरेंडर

'सत्येंद्र जैन कंपनी को कर रहे थे नियंत्रित'

जिस तरीके से इस मामले में काम किया गया है वह अवैध गतिविधियों को अंजाम देने जैसा है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि हालांकि, संबंधित चारों कंपनियों के शेयर लेने का पैटर्न काफी जटिल है लेकिन ये दिखता है कि सत्येन्द्र जैन अपने परिवार के माध्यम से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उक्त कंपनियों को नियंत्रित कर रहे थे. कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए की धारा 2(1) (एफए) की परिभाषा के तहत सत्येन्द्र जैन "बेनिफिशियल ओनर" थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement