Advertisement

जब सत्येंद्र दास के हाथ से गायब हुई रामलला की मूर्ति...जानें 1992 का वो किस्सा

अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का बुधवार को निधन हो गया. लखनऊ के पीजीआई में बुधवार को उन्होंने आंखिरी सांस ली. 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद से उनका इलाज चल रहा था. सत्येंद्र दास 20 साल की उम्र से ही राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे.

राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास का निधन. राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास का निधन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का बुधवार को निधन हो गया. लखनऊ के पीजीआई में बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद से उनका इलाज चल रहा था. सत्येंद्र दास 20 साल की उम्र से ही राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय भी वे ही पुजारी थे. उस दौरान का एक किस्सा काफी मशहूर है...

Advertisement

जब सत्येंद्र दास के पास से गायब हुई मूर्ति

ये कहानी 1992 की है. लेकिन इस किस्से पर आने से पहले साल 1949 में हुई एक घटना को जानना जरूरी है. दरअसल, 22 और 23 दिसंबर 1949 की रात विवादित ढांचे में राम लला की मूर्ति देखी गई. भय प्रकट कृपाला... के भजन के शोर से पूरी अयोध्या नगरी गूंज उठी. पूरे देश में ये खबर आग की तरह फैल गई. खबर आई कि विवादित ढांचे के अंदर रामलला प्रकट हुए हैं. 23 दिसंबर 1949 को पुलिस ने मस्जिद में मूर्तियां रखने का मुकदमा दर्ज किया. विवाद बढ़ने पर 29 दिसंबर 1949 को विवादित ढांचे पर ताला लगा दिया गया. इसके बाद 1986 में इसे दोबारा खोला गया. 

अब बात 1992 की...प्रकट हुए राम लला की मूर्ति 1949 से 6 दिसंबर 1992 तक जन्मस्थान पर स्थापित रही थी. लेकिन बाबरी विध्वंस के तुरंत बाद कारसेवा के दौरान ये मूर्ति गायब हो गई. जो मूर्ति बाबरी विध्वंस के दौरान गायब हुई वह रामलला की मूल मूर्ति नहीं थी. जो मूर्ति कारसेवा के दौरान गायब हुई, वह 22 दिसंबर 1949 की आधी रात को विवादित परिसर में रखी गई मूर्ति थी. जिसके बाद से हिंदू पक्ष ने रामलला के प्रकट होने का दावा शुरू किया.

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा जो बाबरी विध्वंस के दिन खुद उस जगह मौजूद थे अपनी किताब 'युद्ध में अयोध्या' में लिखते हैं- '6 दिसंबर 1992 को कारसेवा के लिए अयोध्या में जुटी भीड़ अचानक बाबरी ढांचे को तोड़ने में जुट गई. पौने चार बजते-बजते विवादित ढांचे का बायां गुंबद गिर गया. 

उसी वक्त पता चला कि रामलला की जो मूर्ति पुजारी सत्येंद्र दास बाहर लाए थे वह गायब हो गई है. कारसेवकों के सामने एक तरफ केंद्र सरकार की संभावित कार्रवाई का खतरा था तो दूसरी तरफ मूर्ति रख अस्थायी मंदिर बनाने की अफरातफरी थी. 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ PGI में 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अयोध्या के राजा के घर से लाई गई मूर्ति...

अयोध्या में कर्फ्यू था. दुकानें बंद थीं. आनन-फानन में राजा अयोध्या ने अपने घर से रामलला की मूर्तियां भिजवाईं, जो उनकी दादी ने इसी काम के लिए अपने घर में एक अस्थाई मंदिर बनवाकर उसमें रखी थीं. राजा अयोध्या ने बाबरी विध्वंस के बाद खाली हुई जगह पर बने चबूतरे पर मूर्तियां रख दीं. इसके फौरन बाद प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने कैबिनेट मीटिंग बुलाकर भाजपाई मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बर्खास्त करने का फैसला ले लिया.'

Advertisement

अब जानिए सत्येंद्र दास के बारे में 

आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म एक धार्मिक परिवार में हुआ था. वे बचपन से ही धार्मिक अनुष्ठानों और वेद-शास्त्रों में पारंगत रहे थे. उनके गुरु, महंत अभिराम दास ने उन्हें पुजारी बनने के लिए प्रेरित किया. 

यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य, बाबरकाल से प्राणप्रतिष्ठा तक... अयोध्या में रामजन्मभूमि पर स्थापित होने वालीं रामलला की 4 मूर्तियों की कहानी! 

1976 में की अध्यापक की नौकरी

सत्येंद्र दास ने 1975 में संस्कृत विद्यालय से आचार्य में उत्तीर्ण किया और 1976 में उन्हें संस्कृत महाविद्यालय के व्याकरण विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिल गई. लेकिन अपने काम के साथ वे राम जन्मभूमि में भी आते-जाते थे और पूजा-पाठ से जुड़े कार्यों में अपना योगदान देते रहे. इसी तरह एक समय ऐसा आया कि 1992 में उन्हें राम जन्मभूमि का मुख्य पुजारी बना दिया गया.

1992 में सत्येंद्र दास बने मुख्य पुजारी 

1992 में राम जन्मभूमि में मुख्य पुजारी के लिए सत्येंद्र दास के नाम का निर्णय किया गया और 1 मार्च 1992 को उनकी नियुक्ति हो गई. इसके बाद सत्येंद्र दास राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी बने और उन्होंने अपने साथ 4 सहायक पुजारी भी रखे. जब 1992 में राम जन्मभूमि में मुख्य पुजारी के रूप में सत्येंद्र दास की नियुक्ति हुई तो उन्हें 100 रुपये पारिश्रमिक मिलता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement