Advertisement

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, सावन में इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा बिना लहसुन-प्याज वाला खाना

सावन में लाखों भक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाने जाते हैं.  इस मौके पर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया है. DRM ने निर्देश के अनुसार, बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को बिना लहसुन प्याज से बना खाना मिलेगा.

Indian Railway Indian Railway
जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

Savan 2024: 22 जुलाई,2024 से सावन की शुरुआत हो रही है. सावन में लाखों भक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाने जाते हैं. इस मौके पर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया है. DRM के निर्देश के अनुसार, बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को बिना लहसुन प्याज से बना खाना मिलेगा. इसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है. ताकि बाबा के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और वह बिना लहसुन-प्याज का खाना खा सके.

Advertisement

शिवभक्तों को नहीं होगी कोई दिक्कत
सावन के महीने में शिवभक्तों को रेलवे स्टेशनों पर खाने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. शिवभक्त कांवड़ियों के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर बने स्टॉल में बिना लहसुन प्याज का खाना बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि सोमवार से श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. मिथिलांचल क्षेत्र से काफी संख्या में शिवभक्त बाबाधाम जल चढ़ाने पूजा अर्चना करने ट्रेन से जाते हैं. इसको लेकर समस्तीपुर रेलमंडल ने शिवभक्तों के लिए स्पेशल दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंडल में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर बिना लहसुन प्याज वाले खाना बेचने को कहा गया है.

116 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
कांवड़ियों के लिए 116 फेरे वाली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं, इस दौरान भीड़-भाड़ को देखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कंट्रोल रूम भी स्थापित की जा रही है. रेलवे ने सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए खास इंतजाम किए है. मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर मंडल के सभी स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. कांवड़ियों की सुविधा के लिए 116 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहें हैं. यह ट्रेन जयनगर रक्सौल सहरसा दरभंगा की ओर से देवघर और आसनसोल तक जाएगी. 

Advertisement

मौके पर मुस्तैद रहेगी मेडिकल टीम
देवघर जाने वाले रूट वाले सभी आईआरसीटीसी के स्टॉल को निर्देश दे दिया गया है कि बिना लहसुन प्याज का खाना खिलाएंगे. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावे मंडल की टीम में आरपीएफ स्काउट एंड गाइड और टिकट चेकिंग स्टाफ रेल यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखने के साथ भीड़ को कंट्रोल करेगी. यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर स्पेशल कंट्रोल रूम खोला जा रहा है. इसके साथ ही मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार बाबाधाम जाने वाले शिवभक्तों को ट्रेन से यात्रा करने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

शिव भक्तों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन 
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जयनगर से आसनसोल के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी जो अप और डाउन 26 फेरे लगाएगी. इसी तरह सरायगढ़ से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है जो 62 फेरे लगाएगी. रक्सौल से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो 28 फेरे लगाएगी. यह स्पेशल ट्रेनें कुल 116 फेरे लगाएगी जरूरत पड़ने पर और भी ट्रेनें चलाई जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement