Advertisement

सावन में करें महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, सिर्फ ₹14000 होंगे खर्च, ऐसे बुक करें 5 दिन की ट्रिप

अगर आप सावन में भगवान शंकर के दर्शन करना चाहते हैं तो आप महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए पैकेज बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बुक करें टूर पैकेज और कुल कितने रुपये होंगे खर्च.

 Jyotirling Darshan Jyotirling Darshan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

IRCTC Tour Package: सावन के महीने में  IRCTC ने बाबा के भक्तों के लिए एक टूर पैकेज की शुरुआत की है. जिसमें आपको एक साथ महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन करने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च
इस पैकेज को बुक करने में आपको ₹14165 का खर्च करने होंगे.  यह पैकेज हर बुधवार के लिए है. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पैकेज बुक कर सकते हैं.

Advertisement

इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं सहायता
8287930620
8287930712

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
पैकेज में ओंकारेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और काल भैरव मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 04 रात और 05 दिनों की होगी. 

कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी पैकेज बुक करते हैं तो आपको ₹27045 रुपये का खर्च आएगा. आपको डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹16045 ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹14165 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 11,460 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 9,999 रुपये लगेंगे. 

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • पैकेज में आपको AC 3-Tier का आने जाने का टिकट दिया जाएगा. 
  • 2 रात ट्रेन में, 1 रात ओंकारेश्वर होटल में और 1 रात उज्जैन के होटल में ठहरने का मौका मिलेगा. 
  • कहीं आने जाने के लिए AC कार मिलेगा.
  • होटल में मेन्यू के आधार पर ब्रेकफास्ट, डिनर मिलेगा.

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • ट्रेन यात्रा के दौरान आपको खाना नहीं दिया जाएगा. 
  • दिन का लंच भी आपको अपने पैसे से खरीद कर खाना होगा. 
  • कहीं भी एंट्री टिकट का पैसा आपको देना होगा.
  • लॉन्ड्री, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन चार्ज, लॉन्ड्री के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए आपको खुद से टिकट चार्ज देना होगा.
  • आरती दर्शन के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.
  • लाइन दर्शन के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
  • पैकेज में बताए गए मेन्यू के अलावा किसी भी खाने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे.
पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

इस लिंक से बुक करें पैके

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement