Advertisement

SBI के वीआरएस प्लान पर बोली कांग्रेस- क्या यह जबरन रिटायरमेंट स्कीम है?

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसे वीआरएस क्यों कहा जा रहा है; क्या यह जबरन रिटायरमेंट स्कीम है? 55 साल से ऊपर के 33,000 एसबीआई कर्मचारी नौकरी छोड़ेंगे. इससे पहले एमटीएनएल और बीएसएनएल के 93 हजार कर्मचारियों को जबरन वीआरएस दिया गया था. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब 2.1 करोड़ कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • एसबीआई ने बड़ी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तैयार की
  • बीएसएनएल कर्मचारियों को भी दिया जा चुका है वीआरएस
  • कांग्रेस ने एसबीआई के वीआरएस योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तरफ से अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस लाने की तैयारी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे जबरन रिटायरमेंट देना करार दिया है.  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'इसे वीआरएस क्यों कहा जा रहा है; क्या यह जबरन रिटायरमेंट स्कीम है? 55 साल से ऊपर के 33,000 एसबीआई कर्मचारी नौकरी छोड़ेंगे. इससे पहले एमटीएनएल और बीएसएनएल के 93 हजार कर्मचारियों को जबरन वीआरएस दिया गया था. यह सब ऐसे समय हो रहा है जब 2.1 करोड़ कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.

Advertisement

असल में, बैंक कर्मचारियों के लिए एसबीआई एक बड़ी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना यानी वीआरएस लाने की तैयारी कर रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस योजना से 30190 कर्मचारी बैंक से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले सकते हैं. वीआरएस के लिए एक मसौदा तैयार हो चुका है. बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है. 

एसबीआई के कुल कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2020 तक 2.49 लाख थी, जबकि मार्च 2019 तक यह संख्या 2.57 लाख थी. प्रस्तावित ड्रॉफ्ट के मुताबिक, कुल 11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी वीआरएस स्कीम के लिए पात्र होंगे. यदि योजना के तहत रिटायरमेंट के योग्य कर्मचारियों में से 30 फीसदी भी वीआरएस का विकल्प चुनते हैं तो जुलाई 2020 के वेतन पर आधारित अनुमान के तहत एसबीआई को करीब 1,662.86 करोड़ रुपये की बचत होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement