Advertisement

'जनसंख्या नियंत्रण अदालत का काम नहीं', टू चाइल्ड पॉलिसी से जुड़ी याचिका SC में खारिज

देश में जनसंख्या नियंत्रण के कारगर उपाय की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि यह एक नीतिगत मामला है. इस पर नीति बनाना सरकार का काम है. हम इसमें क्या करें? कोर्ट कैसे आदेश पास करे कि जनसंख्या नियंत्रण किस तरह हो.

टू चाइल्ड पॉलिसी से जुड़ी याचिका खारिज टू चाइल्ड पॉलिसी से जुड़ी याचिका खारिज
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने देश में लगातार बढ़ रही आबादी को काबू में करने के उपाय के तौर पर दो बच्चों की नीति का आदेश देने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी. याचिकाकर्ता ने अदालत में अलग-अलग दलीलें और तर्क देकर इस मामले की पेचीदगी बताने की कोशिश की. लेकिन अदालत ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका वापस लेने योग्य है. 

Advertisement

देश में जनसंख्या नियंत्रण के कारगर उपाय की मांग के मामले में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओक की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय ने लॉ कमीशन की रिपोर्ट का हवाला दिया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लॉ कमीशन इसे लेकर कैसे रिपोर्ट तैयार कर सकता है? 

बढ़ती आबादी एक सामाजिक मुद्दा

सुप्रीम कोर्ट ने देश में लगातार बढ़ रही आबादी से हो रहे नुकसान पर उपाध्याय की दलीलों के जवाब में कहा कि कोर्ट इसमें क्या कर सकता है? यह एक सामाजिक मुद्दा है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम हर स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर कदम उठा रहे हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि यह एक नीतिगत मामला है. इस पर नीति बनाना सरकार का काम है. हम इसमें क्या करें? कोर्ट कैसे आदेश पास करे कि जनसंख्या नियंत्रण कैसे हो.

Advertisement

पीठ ने कहा कि आप अपनी याचिका देखिए. आपने क्या-क्या मांग रख दी हैं. अब ये भी आपने ही लिखा है कि सरकार हर रविवार को जनसंख्या नियंत्रण दिवस घोषित कर दें.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर मुद्दे पर हम हस्तक्षेप नही कर सकते. आप तो लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. हमारा काम आपको पब्लिसिटी दिलाना नहीं है. हम नहीं सुनेंगे. अदालत के इस दो टूक जवाब के बाद उपाध्याय ने याचिका वापस ले ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement