Advertisement

श्रीकांत त्यागी की सिक्योरिटी अर्जी पर SC की टिप्पणी समाज के लिए एक सबक है

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए नेता श्रीकांत त्यागी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल, त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट से खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी.

श्रीकांत त्यागी (File Photo) श्रीकांत त्यागी (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

महिला से अभद्रता के मामले में जेल जा चुके नेता श्रीकांत त्यागी की एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर उन्हें सुरक्षा देने की मांग की थी. ऐसी ही एक याचिका इससे पहले त्यागी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी लगाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी मांग को पहले ही ठुकरा दिया था. इसके बाद श्रीकांत ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

Advertisement

त्यागी की याचिका को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा,'हम इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं. इसलिए याचिका को खारिज किया जाता है. बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने त्यागी की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उस शख्स को अपने विरोधियों से सुरक्षा की दलील देने का कोई अधिकार नहीं है, जिसने मानव जीवन को महत्व ना देते हुए हिंसा के रास्ते को चुना.

कोर्ट की टिप्पणी- समाज को नुकसान होगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि ऐसे शख्स को सुरक्षा देने से उसकी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिसका बड़े पैमाने पर समाज को नुकसान होगा. कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर ऐसे व्यक्ति को कोई खतरा है तो वह उसका खुद का पैदा किया गया है. इसके लिए राज्य उसे सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता है.

Advertisement

महिला के साथ अभद्रता का लगा था आरोप

बता दें कि श्रीकांत त्यागी उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसका नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. श्रीकांत पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था. यह पूरा विवाद पौधारोपण के दौरान शुरू हुआ था.

पेड़ लगाने को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हंगामा हुआ था. श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का पेड़ लगाने को लेकर यह विवाद हुआ था. इसके बाद अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज के लोग धरने पर बैठ गए थे. जिस पेड़ को हटाने को लेकर श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता की थी, उसी पार्क में दोबारा पेड़ लगवाने के लिए श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने पेड़ मंगवाए थे. सोसायटी के गेट पर गाड़ियों में पेड़ लदे देखकर सोसायटी के लोग भड़क गए और विरोध करने लगे थे. इसके बाद फिर विवाद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement