Advertisement

सुप्रीम कोर्ट: महिला कानूनों के दुरुपयोग पर सुनवाई सोमवार को होगी

सर्वोच्च न्यायालय में रूपशी सिंह द्वारा दायर इस याचिका में इन कानूनों में निहित भेदभाव, प्रावधानों की अस्पष्टता और लैंगिक समानता की कमी को उजागर किया गया है. याचिकाकर्ता ने ये दलील दिया है कि इन कानूनों का अक्सर दुरुपयोग किया जाता है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें महिलाओं से जुड़े कानूनों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया गया है. अदालत में दायर याचिका में दहेज निषेध अधिनियम, 1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005, और भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (महिलाओं के प्रति क्रूरता) जैसे प्रावधानों की समीक्षा करने की मांग की गई है.

कानूनों का दुरुपयोग होता है

Advertisement

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय में रूपशी सिंह द्वारा दायर इस याचिका में इन कानूनों में निहित भेदभाव, प्रावधानों की अस्पष्टता और लैंगिक समानता की कमी को उजागर किया गया है. याचिकाकर्ता ने ये दलील दिया है कि इन कानूनों का अक्सर दुरुपयोग किया जाता है, जिससे निर्दोष पुरुषों और उनके परिवारों को मानसिक, सामाजिक और कानूनी उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने इन छह महानगरों में मैनुअल सीवर सफाई पर लगाई रोक, सरकारों को दिए निर्देश

पुरुषों की सुरक्षा की मांग

अदालत में दायर याचिका में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दहेज निषेध अधिनियम, 1961 धर्म के आधार पर भेदभावपूर्ण है, जबकि घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 पुरुषों के खिलाफ पक्षपाती प्रतीत होता है.

यह भी पढ़ें: Delhi: 12 साल से जेल में बंद हत्या के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी, जानें वजह

Advertisement

साथी ही याचिकाकर्ता ने झूठी शिकायतों के आधार पर महिलाओं द्वारा किए जा रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ पुरुषों की सुरक्षा की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ द्वारा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement