Advertisement

बेंगलुरु में डिस्लेक्सिया पीड़िता बच्ची से रेप, स्कूल का प्रिंसिपल किया गिरफ्तार

बच्ची अपने घर पहुंची और मां से पेट में दर्द होने की बात कही. मां उसे नहलाने के लिए ले गई. इस दौरान मां को बच्ची के निजी कपड़ों पर खून के धब्बे नजर आए. मां से बच्ची से पूछा तो उसने पूरी बताई, जिसे सुन मां के होश उड़ गए.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्कूल में पढ़ने आने वाली 10 साल की छात्रा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने रेप किया. वह बच्ची को अपने साथ स्कूल से अपने घर ले गया था. यहां उसने बच्ची का रेप किया. घर पहुंची बच्ची ने अपनी मां से पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. इसके बाद पूरी घटना का पता चला. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. सामने आया है कि पीड़िता माइल्ड डिस्लेक्सिया से पीड़ित है. इसी बात का फायदा उठाकर प्रिंसिपल ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

दरअसल, 10 साल की छात्रा माइल्ड डिस्लेक्सिया (Mild Dyslexia) से पीड़ित है. वह डिस्लेक्सिया पीड़ित बच्चों के लिए बनाए गए खास स्कूल में पढ़ने जाती है. जिस स्कूल में वह पढ़ने जाती है उस स्कूल के प्रिंसिपल  का घर स्कूल के पास ही है. बच्ची स्कूल गई हुई थी. 65 साल का प्रिंसिपल बच्ची को अपने साथ अपने घर पर ले गया. यहां उसने बच्ची का रेप किया और फिर बच्ची को उसके घर भेज दिया.

बच्ची के कपड़ों पर लगा था खून, पेट में दर्द की शिकायत

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बच्ची अपने घर पहुंची और मां से पेट में दर्द होने की बात कही. मां उसे नहलाने के लिए ले गई. इस दौरान मां को बच्ची के निजी कपड़ों पर खून के धब्बे नजर आए. मां से बच्ची से पूछा तो उसने पूरी बताई, जिसे सुन मां के होश उड़ गए. इसके बाद मां ने वर्थुर पुलिस थाने में जाकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ  POCSO Act में केस दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.

( INPUT - ANAGHA )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement