Advertisement

जबरन वसूली मामला: ED ने सुकेश चंद्रशेखर की साथी लीना मारिया पॉल से की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जबरन वसूली रैकेट मामले में तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर की साथी लीना मारिया पॉल से पूछताछ की है. लीना ने मद्रास कैफे फिल्म में एक्टिंग भी की थी.

लीना मारिया पॉल लीना मारिया पॉल
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • लीना मारिया पॉल से ED ने की पूछताछ
  • जबरन वसूली मामले में जांच एजेंसी ने किए सवाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जबरन वसूली रैकेट मामले में तिहाड़ जेल के कैदी सुकेश चंद्रशेखर की साथी लीना मारिया पॉल से पूछताछ की है. लीना ने मद्रास कैफे फिल्म में एक्टिंग भी की थी. इससे पहले भी लीना से कई और मामलों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा चुकी है.

सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने जेल में ही बैठकर करीब 200 करोड़ रुपये की वसूली का रैकेट चलाया. सुकेश ने जेल से एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक्शन लेते हुए जेल में रेड की थी. 8 अगस्त को रेड के दौरान सुकेश के बैरक से 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाई प्रोफाइल चीटर सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से कांटेक्ट में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूल कर रहा था.जेल में मोबाइल फोन मिलने के बाद से जेल प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारी रडार पर आ गए हैं.

सुकेश के खिलाफ एक मामले में ईओडब्ल्यू भी जांच कर रही है, वहीं ईडी ने भी केस दर्ज किया है. सुकेश चंद्रशेखर की कल ईओडब्ल्यू की रिमांड खत्म हो रही है, जिसके बाद माना जा रहा है कि ईडी भी उसकी रिमांड की मांग कर सकती है. सुकेश वही शख्स है जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था. मामले के सामने आने के बाद दिनाकरण को भी अरेस्ट किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement