Advertisement

कोलकाता: ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, सीएम आवास में घुस आया अनजान शख्स

कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक अनजान शख्स घुस आया था. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीएम आवास में घुसने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

सीएम ममता बनर्जी के आवास की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी के आवास की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा (फाइल फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • कालीघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • सीएम की सुरक्षा में चूक की जांच शुरू

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता के कालीघाट स्थित सीएम के आवास में शनिवार रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया. हालांकि उसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर कालीघाट पुलिस के हवाले कर दिया. सीएम की सुरक्षा में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक अनजान शख्स घुस आया था. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीएम आवास में घुसने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम खोकोन है. वहीं बताया कि सीएम आवास और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement