Advertisement

Seema Haider Video: लाल साड़ी में लिया पल्ला और लगाए ठुमके...आंटियों ने ली बलाएं और सीमा पर न्यौछावर किए नोट

Seema Haider News: प्रेमी के खातिर पाकिस्तान छोड़ ग्रेटर नोएडा आई सीमा के अब एक और वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में पाकिस्तानी महिला को भारतीय रीति रिवाजों के अनुसार नाचते और थिरकते देखा जा सकता है. 

सीमा हैदर डांस करती हुई. सीमा हैदर डांस करती हुई.
अरुण त्यागी
  • गौतमबुद्धनगर ,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

टीवी से लेकर इंटरनेट की दुनिया में रातो-रात सनसनी बनकर उभरी पाकिस्तानी सीमा हैदर की चर्चा ही चर्चा है. प्रेम के खातिर अपना मुल्क छोड़ ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी महिला के अब एक और वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में सीमा को भारतीय संस्कृति के अनुसार नाचते और थिरकते देखा जा सकता है.

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के घर यानी ससुराल में ही बहू सीमा के डांस का यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. यह वीडियो 17 घंटे पहले का ही बताया जा रहा है. चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान से आई हुई सीमा को वीडियो में स्थानीय बोली में बज रहे गाने पर बखूबी नाचते हुए देखा जा सकता है. यह महिला बिल्कुल किसी भारतीय आंचलिक महिला की तरह की थरकती नजर आई. देखें Video:-

Advertisement


सीमा का मनभावन नाच-गाना देख कमरे में मौजूद महिलाएं भी उसकी बलाएं लेती और रुपए न्योछावर करती दिखीं. मतलब सचिन के घर परिवार और मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं को भी  इस विदेशी 'बहू' ने लुभा लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में महिलाओं के बीच बहुत ही खुशनुमा माहौल नजर आ रहा है.

बता दें कि साल 2020 में पाकिस्तान के कराची निवासी और चार बच्चों की मां सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा यानी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले सचिन मीणा से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे पड़ोसी देश नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

Advertisement

लेकिन सीमा अपने सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. उधर, सचिन भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं.

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सीमा हैदर को मिल सकता है भारतीय वीजा, जानिए इसके लिए सचिन को क्या करना होगा

   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement