Advertisement

काठमांडू के रूम नंबर 204 की कहानी, जहां 7 दिन तक सचिन के साथ ठहरी थी सीमा हैदर

नेपाल की राजधानी काठमांडू के जिस होटल में पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा का सचिन ठहरा था, वहां के रजिस्टर में इन दोनों के नाम की कोई एंट्री नहीं है. होटल प्रबंधन का कहना है कि यहां तमाम होटल हैं, जो बिना आईडी के रूम दे देते हैं, सिर्फ नाम और डिटेल दर्ज की जाती है. सीमा और सचिन ने अपना कोई और नाम लिखवाया होगा. पढिए होटल की ग्राउंड रिपोर्ट...

सचिन और सीमा हैदर. सचिन और सीमा हैदर.
समर्थ श्रीवास्तव
  • काठमांडू,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और नोएडा का सचिन मीणा (Sachin Meena) नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में ठहरे थे. ये दोनों होटल में सात दिन तक रुके, इसके बाद टैक्सी से निकल गए थे. जिस होटल में सीमा और सचिन ठहरे, वहां के रजिस्टर में इन दोनों की कोई एंट्री नहीं है. होटल प्रबंधन का कहना है कि दोनों ने अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा.

Advertisement

सीमा हैदर का केस जब सुर्खियों में आया तो सीमा और सचिन ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वे दोनों नेपाल के काठमांडू में होटल न्यू विनायक में 7 दिन तक रहे थे. आजतक ने जब होटल न्यू विनायक पहुंचकर पूरी कहानी का जायजा लिया तो कई बातें निकलकर सामने आईं.

यहां होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने आजतक को बताया कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल हैं, जो यहां ठहरने वालों से Id नहीं लेते हैं, सिर्फ रजिस्टर में नाम और डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद उन्हें होटल का रूम दे दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः सीमा और सचिन को फिर साथ ले गई ATS, मोबाइल का डाटा डिलीट करने पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें

रिसेप्शनिस्ट गणेश की बात सुनने के बाद जब होटल न्यू विनायक का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सीमा और सचिन का नाम दर्ज नहीं पाया गया, जबकि गणेश का कहना है कि उसने खुद सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग की थी. गणेश ने कहा कि जरूर सचिन ने होटल में एंट्री के समय रजिस्टर में अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा.

Advertisement
इसी जगह है वो होटल, जहां ठहरे थे सीमा और सचिन.

गणेश ने कहा कि पहले सचिन आया था, उसने यह बोलकर रूम बुक कराया कि मेरी बीवी भी आ रही है. फिर दोनों साथ रहे और खूब reels बनाए. गणेश के बच्चे और परिवार के साथ भी दोनों ने reels बनाए, जो आजतक के पास मौजूद हैं.

होटल के कमरे में ही कर ली शादी!

होटल के रिशेप्सनिस्ट गणेश ने कहा कि उसे लगता है कि दोनों ने शादी उसी कमरे में कर ली, जैसा कि रील में देखने को मिलता है. दोनों पशुपतिनाथ मंदिर जाते थे. सीमा ने एक बार क्लब और पब में जाने का भी इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन होटल वालों के समझाने पर कि वहां भारतीय ठगे जाते हैं, इसके बाद नहीं गई थी.

न्यू विनायक होटल का रिशेप्सन.

होटल रिशेप्सनिस्ट की फैमिली के साथ घुल-मिल गए थे सचिन और सीमा

सीमा हैदर और सचिन मीणा न्यू विनायक होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश के परिवार के साथ घुलमिल गए थे, इस दौरान किसी को शक ही नहीं हुआ कि वो पाकिस्तानी है. सीमा ने होटल में ठहरने के दौरान सात दिनों में यह बात कभी किसी को नहीं बताई कि वह पाकिस्तान से आई है. सीमा और सचिन ज्यादातर समय होटल के कमरे में ही बिताते थे.

Advertisement
काठमांडू में होटल का वो कमरा, जहां ठहरी थी सीमा हैदर. 

यह भी पढ़ेंः PAK से आई सीमा हैदर से सीक्रेट जगह पर ATS कर रही पूछताछ, अदालत ने इन 3 शर्तों पर दी थी जमानत

गणेश का कहना है कि एक दिन दोनों आनन-फानन में टैक्सी कर यहां से पोखरा के लिए निकल गए. गणेश ने बताया कि होटल का रूम नंबर 204 काफी छोटा है. करीब 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है. रूम में एक शीशा है. एक छोटा डबल बेड पड़ा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement