Advertisement

Exclusive: सीमा हैदर की कहानी में अब 'सीता' की एंट्री, सचिन को कहती थी जीजा जी, खिलाती थी आलू के परांठे

Seema Haider: नेपाल के विनायक होटल में 7 दिन ठहरने वाली सीमा हैदर ने क्या अपना नाम प्रीति बताया था? आखिर क्यों छिपाई थी अपनी मुस्लिम पहचान? इन सारे सवालों के जवाब खुद सीमा ने Aajtak को दिए. सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में रहकर भी दबे छिपे तरीके से हिंदू संस्कारों का पालन करने लगी थी. मन से खुद को हिंदू मानने लगी थी. इसीलिए उसने नेपाल में खुद को बतौर हिंदू महिला पेश किया.

Aajtak पर सीमा हैदर का खास इंटरव्यू. Aajtak पर सीमा हैदर का खास इंटरव्यू.
अंजना ओम कश्यप
  • काठमांडू/गौतमबुद्धनगर ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में अब एक और किरदार की एंट्री हो गई है. Aajtak से खास बातचीत में पाकिस्तानी महिला ने बताया कि नेपाल में ठहरने के दौरान उसकी सीता से गहरी दोस्ती हो गई थी. सीता काठमांडू में एक छोटा-सा रेस्टोरेंट चलाती थी. भारत से पहुंचा सचिन और पाकिस्तान से आई सीमा होटल से निकलकर सीता के पास आलू परांठे खाने के लिए जाते थे. यही नहीं, नेपाली सीता पाकिस्तान से आई सीमा की सच्ची सहेली या समझो बहन बन गई थी और सचिन को जीजा जी कहने लगी थी. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) की पूछताछ का सामना कर सीमा और सचिन शुक्रवार को अपने ग्रेटर नोएडा स्थित घर पहुंचे. इस दौरान Aajtak से बातचीत में सीमा ने दावा किया कि उसने यूपी एटीएस के सभी सवालों का जवाब सही तरीके से दिया. किसी भी तरह का झूठ नहीं बोला. 

जब सीमा हैदर से पूछा गया कि आपने नेपाल के होटल में अपना नाम या असली पहचान क्यों छिपाई थी? अपना प्रीति नाम क्यों बताया? जवाब में पाकिस्तानी महिला ने दावा किया कि उसने कोई पहचान नहीं छिपाई थी. 

सीमा ने बताया कि सचिन से बातचीत के बाद से ही पाकिस्तान में रहने के दौरान वह दबे-छिपे तरीकों से हिंदू संस्कारों का पालन करने लगी थी. मन से खुद को हिंदू मानने लगी थी, इसीलिए उसने नेपाल में खुद को बतौर हिंदू महिला प्रस्तुत किया था. मगर नाम नहीं बदला था.  

Advertisement

मेरा आईडी कार्ड तक नहीं मांगा: सीमा का दावा 

वह काठमांडू के विनायक होटल में सचिन के साथ अपने असली नाम से ठहरी थी. होटल स्टाफ ने सीमा से उसका कोई पहचान पत्र तक नहीं मांगा था. सचिन की आईडी पर ही दोनों को रुकने दिया था. यही नहीं, होटल के मैनेजर गणेश सहित उसकी मां से उनकी अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी. अब वो लोग क्यों झूठ बोल रहे हैं, ये पता नहीं. 

जब सीता से हुई दोस्ती 

सीमा ने दावा किया कि नेपाल में ठहरने के दौरान वह अपने प्रेमी सचिन के साथ सीता नाम की युवती के रेस्टोरेंट पर आलू के परांठे खाने के लिए जाती थी. जहां सीता उससे दीदी बोलती थी और सचिन को जीजाजी कहने लगी थी. तीनों का सीता से अच्छा खासा मेल मिलाप हो गया था.

पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह का दावा 

इसके अलावा, सीमा और सचिन ने नेपाल में रुकने के दौरान सिर्फ पशुपतिनाथ मंदिर ही जाने का दावा किया. उन्होंने मंदिर में हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह रचाने का भी दावा किया. लेकिन मंदिर में किसी गैर हिंदू का विवाह न होने की बात का हवाला दिया गया तो इस पर सीमा का कहना था कि उसने अपने प्रेमी से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई थी. इसकी वजह उसने मंदिर के आगे जुटी भीड़ को बताया. 

Advertisement

वीडियो नहीं बना पाए 

सीमा ने कहा कि सचिन ने मंदिर परिसर में उसको जयमाला पहनाई और मांग में सिंदूर भी भरा. हालांकि, उस दौरान दोनों किसी भी तरह का फोटो या वीडियो अपने मोबाइल में कैद नहीं कर सके. इसके बाद सीमा अपने घर यानी पाकिस्तान वापस चली गई थी. इधर सचिन भी भारत लौट आया था. 

हिंदू धर्म को मानने लगी थी सीमा 

इससे एक कदम बढ़कर सीमा ने यह भी दावा किया कि वह पाकिस्तान में रहने के दौरान ही हिंदू धर्म को मानने लगी थी. पाकिस्तान में रहते हुए सचिन के नाम का सिंदूर लगाती थी. यही नहीं, नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करती थी और करवाचौथ का व्रत रखती थी. पाकिस्तान में सीमा हर हिंदू त्यौहार मनाती थी.  

सीमा और सचिन की कहानी

बता दें कि साल 2020 में पाकिस्तान के कराची निवासी और चार बच्चों की मां सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा यानी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले सचिन मीणा से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे पड़ोसी देश नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए.

Advertisement

लेकिन सीमा अपने सचिन के साथ ही रहना चाहती थी. उधर, सचिन भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.

इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं. उधर, यूपी एटीएस ने भी हाल ही में सीमा और सचिन से पूछताछ की है.   

ये भी पढ़ें:- तीस की सीमा, 22 का सचिन... उम्र के हर सवाल का प्रेम की दीवानी ने दिया बेबाकी से जवाब

ये भी पढ़ें:- '...तो मुझे सजा कुबूल है, मगर पाकिस्तान नहीं जा सकती' UP ATS की पूछताछ के बाद सीमा का इंटरव्यू

Advertisement

 ये भी पढ़ें:- लाल साड़ी में लिया पल्ला और लगाए ठुमके...आंटियों ने ली बलाएं और सीमा पर न्यौछावर किए नोट

ये भी पढ़ें:- सीमा हैदर को मिल सकता है भारतीय वीजा, जानिए इसके लिए सचिन को क्या करना होगा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement