Advertisement

'मन करता था मैं भी मंदिर जाऊं...', पाकिस्तान की सोनम को देख सीमा हैदर को हुआ हिंदू धर्म से लगाव, बताई पूरी कहानी

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने बताया कि उसने क्यों हिंदू धर्म अपनाया. सीमा का कहना है कि उसे पहले से हीं हिंदू धर्म पसंद था. दरअसल, पाकिस्तान में उसकी एक हिंदू दोस्त है. उसके घर में हिंदू कल्चर देखकर उसे काफी अच्छा लगता था. सीमा ने कहा कि उसे भगवान की पूजा-अर्चना करना पसंद था इसलिए उसने हिंदू धर्म अपनाया.

सीमा हैदर. सीमा हैदर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले में एक के बाद एक नए किरदारों की एंट्री हो रही है. ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ने कई बातें खुलकर सामने रखीं. उसने बताया कि वो कोई जासूस नहीं बल्कि सचिन की खातिर ही हिंदुस्तान आई है. वह अब हिंदू बन चुकी है और सचिन ही अब उसका पति है. सीमा ने हालांकि ये भी बताया कि सिर्फ सचिन के लिए ही वह हिंदू नहीं बनी. उसे हिंदू धर्म पहले से ही पसंद था. उसकी पाकिस्तान में एक दोस्त भी हिंदू ही है.

Advertisement

सीमा ने कहा, ''मेरी पाकिस्तान में एक हिंदू दोस्त है. उसका नाम सोनम है. मैं हमेशा उसके घर जाती थी. वहां हिंदू रीति रिवाज देख और पूजा पाठ देख मुझे भी मन करता था कि मैं भी भगवान के मंदिर जाऊं और पूजा-अर्चना करूं. मुझे तभी से हिंदू धर्म काफी पसंद था. वहां हमारे घर के पास एक काली माता का मंदिर भी है. मेरी दोस्त सोनम वहां जाया करती थी. लेकिन वो मुझे उस समय मंदिर आने से मना कर देती थी. क्योंकि उस वक्त मैं मांसाहारी थी और वो यही बोलती थी कि हमारे धर्म में यह सब नहीं खाते.''

सीमा ने कहा कि मैंने सिर्फ मंदिर में जाने के लिए ही मांस खाना छोड़ दिया, ताकि मैं भी माता की पूजा कर सकूं. मैं हिंदू धर्म को मानती हूं इसलिए मैंने इसे अपना भी लिया है.

Advertisement

बता दें, सीमा को लेकर इन दिनों तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसे धोखेबाज पत्नी. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने तो यह दावा तक कर दिया था कि सीमा सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई है. वर्ल्ड कप खत्म होते ही वह वापस पति गुलाम हैदर के पास आ जाएगी. इस पर सीमा का बयान सामने आया है.

'मेरे फेवरेट तो विराट कोहली हैं'

सीमा ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई हूं, तो यह बिल्कुल गलत है. मुझे क्रिकेट पसंद है लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सचिन से भी मैंने सिर्फ इसलिए प्यार किया क्योंकि मुझे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पसंद हैं. तो उन लोगों को मैं बताना चाहती हूं कि मेरे फेवरेट सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं.

पाकिस्तानी सीमा ने कहा, ''विराट कोहली को मैं क्या, पूरा पाकिस्तान पसंद करता है. उनका लुक, स्टाइल और क्रिकेट खेलने का तरीका मुझे बहुत पसंद है. लेकिन मैं उनके लिए नहीं बल्कि अपने प्यार यानि सचिन मीणा के लिए भारत आई हूं.''

वहीं, कुछ यूट्यूबर्स ने यह भी दावा किया था कि सीमा हैदर दुबई के बार में डांसर थी. इस पर सीमा ने कहा कि मैंने कभी सिंध प्रांत से बाहर कदम नहीं रखा तो दुबई जाता तो दूर की बात है. मैं बस पहली बार सिंध से बाहर निकली वो भी सचिन से मिलने के लिए. दुबई तो मैं कभी गई ही नहीं. सीमा ने गुजारिश की कि उसे इस तरह बदनाम न किया जाए. 
 
सीमा की सिर्फ एक सहेली को सचिन के बारे में पता था

Advertisement

सीमा ने इमोशनल होते हुए कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं आई. मैं भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा. लेकिन मैं भी मजबूर थी. क्या करती. मैंने काफी ट्राई किया कि मुझे भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिला. मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी. इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई. बस यही मेरा एक गुनाह है.''

'मैंने ATS के हर सवाल का दिया जवाब'

सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं. इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई. सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता. सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है. मैं कहीं भी गलत नहीं हूं.

उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो बेशक मुझे सजा दी जाए. लेकिन अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए. अगर मैं पाकिस्तान गई तो वहां मुझे तड़पा-तड़पा कर मार डाला जाएगा.

सीमा हैदर मामले में जांच जारी

बता दें, बेशक ATS की पूछताछ खत्म हो चुकी है. लेकिन अभी भी इस मामले में जांच जारी है. UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगाल रही रही है. इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जा रहा है. बहरहाल, आगे इस मामले में क्या होता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement