Advertisement

'संसद से सेंगोल हटाकर संविधान की कॉपी लगाएं', सपा सांसद की मांग

संसद भवन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल स्थापित किया गया था. अब जबकि नई सरकार का गठन हो गया है और चुनकर आए सांसदों ने संसद सदस्य की शपथ ले ली है, समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने सेंगोल पर ही सवाल खड़ा कर दिया और उसे हटाने की मांग की है.

सपा सांसद आरके चौधरी सपा सांसद आरके चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आरके चौधरी ने स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखी है और संसद में लगे सेंगोल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने स्पीकर से सेंगोल को हटाने की मांग की है. बीते दिन संसद में सांसद के तौर पर शपथ लेने के दौरान उनकी नजर सेंगोल पर पड़ी थी. बाद में उन्होंने स्पीकर को लिखी चिट्ठी में कहा कि सेंगोल राजा महाराजाओं का प्रतीक है.

Advertisement

आरके चौधरी मोहनलालगंज सीट से सपा के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि सेंगोल की जगह संसद में संविधान की एक विशाल प्रति लगाई जानी चाहिए. सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद विरोध दर्ज कराते हुए चौधरी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को चिट्ठी लिखा था, जिसमें स्पीकर की कुर्सी के बगल में सेंगोल की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया 'सेंगोल', देखने के लिए जुट रही भारी भीड़

संसद राजा या राजघराने का महल नहीं- सपा सांसद

सपा सांसद ने अपनी चिट्ठी में कहा, "आज, मैंने इस सम्माननीय सदन में शपथ ली कि 'मैं कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा' लेकिन मैं सदन की कुर्सी के दाईं ओर सेंगोल को देखकर हैरान रह गया. महोदय, हमारा संविधान भारत के लोकतंत्र का एक पवित्र दस्तावेज है, जबकि सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है. हमारी संसद लोकतंत्र का मंदिर है, किसी राजा या राजघराने का महल नहीं है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नए संसद भवन में पवित्र सेंगोल स्थापित, पीएम ने दिया गौरवशाली परंपराओं के साथ आगे बढ़ने का संदेश

संसद भवन के उद्घाटन पर स्थापित किया गया था सेंगोल

सांसद आरके चौधरी ने आगे कहा, "मैं आग्रह करना चाहूंगा कि संसद भवन में सेंगोल हटाकर उसकी जगह भारतीय संविधान की विशालकाय प्रति स्थापित की जाए." गौरतलब है कि नए संसद भवन के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संसद भवन के भीतर स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल स्थापित किया गया था. सेंगोल को तमिलनाडु की एक मंदिर से लाया गया था और इसे बड़े ही धूमधाम से स्थापित किया गया था. अब सपा सांसद ने इसपर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement