Advertisement

लोकसभा में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग, बीजेपी सांसद ने उठाया मुद्दा

अलग बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा सोमवार को संसद के चालू बजट सत्र के दौरान लोकसभा में भी उठा. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग की.

हमीरपुर के बीजेपी सांसद ने उठाया मुद्दा हमीरपुर के बीजेपी सांसद ने उठाया मुद्दा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बुंदेलखंड को अलग प्रांत बनाने की मांग की. उन्होंने बुंदेलखंड के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं की भी चर्चा की और तारीफ की.

बीजेपी सांसद ने कहा कि बुंदेलखंड को केवल एक जमीन का टुकड़ा न समझकर के अलग प्रांत बनाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक विशेष प्रकार का क्षेत्र है. इसकी अपनी एक संस्कृति है. हमीरपुर के बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदीजी और योगीजी की मंशा के अनुरूप विकास के लिए बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि बुंदेलखंड को ऑर्गेनिक खेती वाले क्षेत्र के रूप में भी दर्जा दिया जाना चाहिए. बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि इलाके में तमाम समस्याएं और तमाम मांगें रहती हैं लेकिन मेरी ये मांग है कि अलग राज्य पर विचार किया जाए.

उन्होंने ये भी कहा कि बुंदेलखंड में सिंचाई और पेयजल का प्रबंध हुआ है. डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. बीजेपी सांसद ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आकांक्षी क्षेत्र से अधिक को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है, इसके लिए हम केंद्र और प्रदेश सरकार के आभारी हैं.

गौरतलब है कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग काफी पुरानी है. बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर आंदोलन भी हुए और अब ये मुद्दा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सत्ताधारी बीजेपी के ही सांसद ने लोकसभा में उठा दिया है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ ही मध्य प्रदेश को कुछ हिस्सों को लेकर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग समय-समय पर उठती रही है. अब लोकसभा में सत्ताधारी दल के नेता ने ही सदन में ये मुद्दा उठा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement