Advertisement

नवजात के गले पर चाकू रखकर किया मां का रेप, गोलीबारी के बाद पुलिस ने दबोचे आरोपी

कोविलपट्टी में महिला से उसके बच्चे की हत्या करने की धमकी देकर रेप करने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है. महिला अपने नवजात बच्चे के साथ अकेली रह रही थी क्योंकि उसका पति केरल में दिहाड़ी मजदूरी करता था. दो लोगों ने घर में घुसकर उसका रेप किया था.

नवजात के गले पर चाकू रखकर किया मां का रेप (ai image) नवजात के गले पर चाकू रखकर किया मां का रेप (ai image)
प्रमोद माधव
  • कोविलपट्टी ,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

तमिल नाडु के कोविलपट्टी में महिला से उसके बच्चे की हत्या करने की धमकी देकर रेप करने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है. महिला अपने नवजात बच्चे के साथ अकेली रह रही थी क्योंकि उसका पति केरल में दिहाड़ी मजदूरी करता था. लेकिन अचानक महिला के पड़ोसियों को उसके व्यवहार में बदलाव दिखा.

वह घर के अंदर ही रहती थी और अपने पड़ोसियों से कभी बातचीत नहीं करती थी. वह लगातार रोती रहती थी. पड़ोसियों ने ये सब देखकर उसके पति से संपर्क किया. जब वह घर पहुंचा तो महिला ने सारी आपबीती सुनाई कि 16 फरवरी की रात दो लोग उसके घर में जबरदस्ती घुस आए थे. उन्होंने उसके शिशु को चाकू से डराया और उसका यौन उत्पीड़न किया. तब उन लोगों ने किसी को बताने पर उसके बच्चे और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

Advertisement

हालांकि, महिला के पति ने फिर जिला पश्चिम पुलिस से संपर्क किया. दोषियों की पहचान मरियप्पन और मरिसेल्वम के रूप में की गई. पुलिस ने मरियप्पन पर नजर रखी और उसे पकड़ लिया. कथित तौर पर भागने की कोशिश करते समय उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया.

सब-इंस्पेक्टर राजप्रभु के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मैरीसेल्वम को एक झील क्षेत्र के पास घेर लिया. मैरीसेल्वम ने बताया कि टीम पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चला दीं, जिससे उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे चोट लग गई. इसके बाद उसे जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. मैरीसेल्वम की गोली से घायल हुए सब-इंस्पेक्टर राजप्रभु और कांस्टेबल पोनराम का भी इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement