Advertisement

RJD में शामिल हो सकती हैं शहाबुद्दीन की पत्नी हिना, लालू यादव से की मुलाकात

पटना में आरजेडी के एक एमएलसी के आवास पर दोनों की मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. माना जा रहा है की अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिना शहाब को लालू आरजेडी में लाना चाहते हैं. 

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीती रात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और हिना शहाब की मुलाकात हुई है.

पटना में आरजेडी के एक एमएलसी के आवास पर दोनों की मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. माना जा रहा है की लालू यादव अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिना शहाब को आरजेडी में लाना चाहते हैं. 

Advertisement

बता दें कि हिना शहाब ने पिछला लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सिवान से लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनके परिवार और लालू परिवार के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में इस मुलाकात से दूरियों को पाटने की कोशिश की गई है. हिना शहाब पहले भी आरजेडी में रह चुकी हैं.

शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना से हुई थी मौत

बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की साल 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. वह दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 21 अप्रैल 2021 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. तिहाड़ जेल प्रशासन और पूर्व सांसद का इलाज करने वाले दिल्‍ली के दीनदयाल अस्‍पताल ने उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्‍ट‍ि की थी. वह तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे.

Advertisement

सिवान में शहाबुद्दीन की थी अच्छी पकड़

शहाबुद्दीन के जिंदा रहने तक सिवान की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती थी. आज भी सिवान की राजनीति शहाबुद्दीन के परिवार के ही इर्द-गिर्द है. इसीलिए सभी पार्टियों की निगाहें इस परिवार पर हैं. शहाबुद्दीन परिवार की पकड़ आज भी पूरे बिहार में मुस्लिमों पर मानी जाती है. शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को अब उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा आगे ले जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement