Advertisement

'बीजेपी को हमसे राजधर्म सीखना चाहिए', शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर बोली TMC, शुभेंदु अधिकारी का पलटवार

बंगाल पुलिस ने संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार कर लिया है. आज दोपहर करीब दो बजे उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक ओर बीजेपी का कहना है कि उसे मजबूरी में गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तारी की है.  

शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर टीएमसी और बीजेपी में बयानबाजी तेज शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर टीएमसी और बीजेपी में बयानबाजी तेज
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार हो चुका है. बंगाल पुलिस ने देर रात सरबेरिया इलाके से शाहजहां को हिरासत में लिया है. पुलिस उसे आज दोपहर करीब दो बजे कोर्ट में पेश करेगी. एक ओर बीजेपी का कहना है कि उसे मजबूरी में गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा कि मैंने तुमसे कहा था, सुरंग के अंत में रोशनी होगी. यही लोकतंत्र है, हमने सोचा. यह सभी की बात सुनो. आशा करते हैं कि अब कानून की नई सुबह बंगाल में वापस आएगी. मुझे खुशी है कि अच्छी चीजें हो रही हैं. 

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि भाजपा के लगातार आंदोलन की वजह से सरकार ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया है. उसने मजबूरी में ये कदम उठाया है. सुकांता ने कहा, "पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है... आज हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन की वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए मजबूर हुई." 

शुभेंदु अधिकारी ने क्या कहा?

Advertisement

वहीं संदेशखाली का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि म्युच्युल अंडरस्टेंडिंग से गिरफ्तारी हुई है. उसे जेल में भी पूरा राजनीतिक फायदा मिलता रहेगा. उसे जेल में 5 स्टार सुविधाएं मिलेंगी. फोन का इस्तेमाल करने को मिलेगा. शाहजहां को केंद्रीय एजेंसियों को सौंप देना चाहिए. मैं आज संदेशखाली जा रहा हूं, ये लड़ाई जारी रहेगी. मेरी मांगें अभी पूरी नहीं हुई है. रोहिंग्या घुसपैठियों को जिस तरीके से बसाया गया है, वहां उस पर भी एक्शन लेना चाहिए. 

TMC बोली- कोर्ट के आदेश के 72 घंटों में गिरफ्तारी  

शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर टीएमसी ने कहा कि देशभर में विरोध प्रदर्शन के बावजूद मोदी सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया और उन्हें लोकसभा सदस्य के तौर पर बहाल रखा गया. ममता सरकार और मोदी सरकार में यही अंतर है.  

राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने कहा, "हमारे जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. हमने यह भी वादा किया था कि अगर हाई कोर्ट पुलिस के हाथ खुले छोड़ दे तो शेख शाहजहां को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 26 फरवरी को कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर छूट दी थी और 72 घंटे के अंदर बंगाल पुलिस ने शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया." 

Advertisement

शांतनु सेन बोले- बीजेपी हमसे सीखे राजधर्म

टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी साबित करती है कि हमारी सरकार प्रशासनिक तरीके से 'राजधर्म' का पालन करती है. उन्होंने कहा, "हमने पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ कार्रवाई की थी और इसी तरह हमने शिबू हाजरा और उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की है और अब शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि कोर्ट की रोक के कारण पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. जैसे ही कोर्ट की रोक हटी, हमने 3-4 दिन के अंदर ही शेख को गिरफ्तार कर लिया है. एक ओर तो आरोपी नेता खुलेआम बीजेपी शासित राज्यों में घूमते रहते हैं. दूसरी ओर हमारा प्रशासन आरोपी टीएमसी नेताओं को नहीं बख्शता, अगर उनके खिलाफ सबूत हों. बीजेपी को टीएमसी से 'राजधर्म' सीखना चाहिए." 

शाहजहां के आवास पर छापा मारने पहुंची थी ईडी टीम 

हाल ही में ईडी ने शाहजहां को राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ में पेश होने के लिए समन जारी किया था, जिसमें 29 फरवरी यानी आज ही कोलकाता के CGO कॉम्प्लेक्स में पेश होना था. ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता भी सामने आई. इसी सिलसिले में 5 जनवरी को ईडी की टीम जब शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची तो वहां उसके गुर्गों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था. सूत्रों की मानें तो इसी मामले में पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

(इनपुट- राजेश साहा, अनुपम मिश्रा, इंद्रजीत कुंडु, अरिंदम भट्टाचार्य, श्रेया)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement