
महाराष्ट्र की सियासत में अभी भी हलचल जारी है. जुलाई की पहली तारीख से ही शुरु हुए सियासी उठापटक के बाद से हर एक घटनाक्रम एक नए अध्याय की तरह जुड़ता आ रहा रहा है. अब ताजा मामला ये है कि बीते शनिवार से अजित पवार, बगावत के बाद चाचा शरद पवार से तीन मुलाकात कर चुके हैं. इस मुलाकात के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं अजित गुट एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह कहकर और सनसनी बढ़ा दी थी कि वह सभी (अजित पवार और अजित गुट के नेता) शरद पवार से आशीर्वाद लेने आए थे. हालांकि शरद पवार ने इन मुलाकातों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन ,सोमवार को एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने प्रेस वार्ता कर इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि शरद पवार अपने रुख पर कायम हैं.
जयंत पाटिल ने मुलाकातों पर मीडिया से की बात
शरद पवार खेमे के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार खेमे की शरद पवार से मुलाकात पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, अजित पवार अपने समर्थक विधायकों और एमएलसी के साथ शरद पवार से मिले. उनमें से अधिकांश ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद मांगा है. एनसीपी विपक्ष में है. उन्होंने चल रहे मुद्दों के बीच कोई बीच का रास्ता निकालने की मांग की. उनकी विश्वसनीयता पर संदेह होने का सवाल ही नहीं उठता. यदि कोई उनसे मिलना चाहता है तो वे आने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन शरद पवार अपने रुख पर कायम हैं. शरद पवार ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ने पिछला चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. इसलिए वैचारिक रुख नहीं बदला जा सकता. उन्होंने उन विधायकों से आग्रह किया कि यदि उनके पास कोई समाधान है तो वे इसका प्रस्ताव दें.
प्रफुल्ल पटेल ने कही थी ये बात
इसके पहले प्रफुल्ल पटेल ने इन मुलाकातों के सिलसिलों पर प्रेस ब्रीफिंग दी थी. अजित गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि, 'आज अजित पवार और विधिमंडल में एनसीपी के विधायक शरद पवार साहेब का आशीर्वाद लेने के लिए आए थे. हमने शरद पवार साहेब से अपील की है कि पार्टी एकसाथ रहनी चाहिए. इस आशीर्वाद के साथ हम वापस जा रहे हैं. कल की तरह आज भी उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन कुछ जवाब नहीं दिया. फिलहाल उनके मन में क्या है यह कहना मुश्किल है.'
सिल्वर ओक पहुंचे अजित पवार
बता दें कि, शनिवार को अजित पवार, अपनी चाची प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) का हाल जानने सिल्वर ओक गए थे. अजित पवार ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि राजनीति अलग है और परिवार अलग है. इसके बाद वाईबी चव्हाण सेंटर में रविवार को अजित पवार और उनके मंत्रियों ने शरद पवार से मुलाकात की और उनसे माफी मांगी, फिर समर्थन और आशीर्वाद भी मांगा. हालांकि, शरद पवार ने अजित पवार और उनके मंत्रियों को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अगले ही दिन यानी आज सोमवार को एकबार फिर अजित पवार अपने विधायकों संग शरद पवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद ये सवाल उठने लगे कि आखिर अजित पवार, लगातार शरद पवार से क्यों मुलाकात कर रहे हैं.